किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित सोमवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक की़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बैंकों के साख जमा (सीडी रेसियो) एवं सरकार द्वारा गरीबों, किसानों एवं स्टूडेंट के लिए चलाये जा रहे विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा की़ राज्य के साख जमा (सीडी रेसियो) रेट 44.15 प्रतिशत के वनिस्पत जिले का सीडी रेसियो 66.64 प्रतिशत रहने पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया़ वहीं जिले में 40 प्रतिशत कम सीडी रेसियो वाले बैंकों को 60 फीसदी से अधिक का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया़
वार्षिक साख जमा योजना में राज्य के 19.39 प्रतिशत वनिस्पत जिले का वार्षिक साख जमा में 16.35 प्रतिशत रहने पर इससे तेजी लाने का निर्देश दिया़ वार्षिक साख जमा में सीबीआई, एसबीआई, ओबीसी, यूबीजीबी एवं आईओबी के अलावे अन्य सभी बैंकों का उपलब्धि 10 प्रतिशत से कम था़ डीएम ने डीआरआई योजनास जो समाज के कमजोर तबके के ऋण उपलब्ध कराने पर केंद्रित है इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया़