जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में डेढ़ माह पूर्व कैंप लगाकर 18 योग्य लाभुकों के आवेदनों को जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के ऋण मुहैया कराने के लिए आधा दर्जन अलग-अलग बैंकों को भेजा था. इसके लिए जुगसलाई प्रशासन ने छह लाख रुपये सालाना आय से कम वाले लाभुकों को ऋण भुगतान में साढ़े छह फीसदी की ब्याज अनुदान पर देने के लिए सरकार का स्पष्ट मार्गदर्शन की जानकारी दी थी. वहीं एसबीआइ समेत पांच बैंकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण देने में अहर्ता पूरा नहीं करने अौर ऋण डूबने का खतरा को देखते हुए ऋण देने से मना कर दिया है.
Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना, 18 में से 17 आवेदन रद्द
जमशेदपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना कंपोनेंट 2 में क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) का कुल 18 आवेदनों में से 17 आवेदन को रद्द करने का एक मामला प्रकाश में आया है. वहीं एक आवेदन बैंक में अब तक लंबित है. जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में डेढ़ माह पूर्व कैंप लगाकर 18 योग्य लाभुकों […]
जमशेदपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना कंपोनेंट 2 में क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) का कुल 18 आवेदनों में से 17 आवेदन को रद्द करने का एक मामला प्रकाश में आया है. वहीं एक आवेदन बैंक में अब तक लंबित है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैंकों में भेजे गये 18 आवेदनों में से 17 आवेदन को बैंक ने रद्द कर दिया है. जल्द ही दूसरे नये लाभुकों का आवेदन लिया जायेगा अौर स्वीकृति के लिए बैंक भेजा जायेगा.
– रजनीशकुमार लाल, सिटी मैनेजर, जुगसलाई नगरपालिका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement