चुनौती. नेपाल व सीमावर्ती राज्यों से पहुंचती है शराब की खेप
Advertisement
नहीं थमा अवैध कारोबार
चुनौती. नेपाल व सीमावर्ती राज्यों से पहुंचती है शराब की खेप प्रभात फॉलोअप पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कारोबार से जुड़े शराब के कारोबारी चांदी काट रहे हैं. सुपौल : सूबे में शराबबंदी लागू हुए करीब छह माह बीत चुके हैं. शराबबंदी अभियान को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग के साथ […]
प्रभात फॉलोअप पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कारोबार से जुड़े शराब के कारोबारी चांदी काट रहे हैं.
सुपौल : सूबे में शराबबंदी लागू हुए करीब छह माह बीत चुके हैं. शराबबंदी अभियान को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के द्वारा भी पूरजोर कोशिश की जा रही है. लेकिन हकीकत है कि बंदी के बावजूद सूबे के इस सीमावर्ती जिले में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है
. पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी चांदी काट रहे हैं. बावजूद इसके शराब के कारोबार पर विराम नहीं लग पा रहा है. दरअसल जिले की करीब 55 किलोमीटर नेपाल से लगी खुली सीमा है. हालांकि सीमा पर एसएसबी के कई पोस्ट स्थापित हैं. जिनके द्वारा निरंतर चौकसी बरती जा रही है. बावजूद खुली सीमा का लाभ उठाते हुए शराब के तस्कर नेपाल से शराब की खेप को भारतीय प्रभाग तक लाने में कामयाब हो रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो बालू व गिट्टी लदे ट्रक के साथ ही अन्य कई साधनों से पड़ोसी राज्य झारखंड व बंगाल से भी भारी मात्रा में शराब की खेप सुपौल पहुंच रही है. नतीजा है कि आज भी जिले के शराब के शौकीनों को ऊंचे दाम पर ही सही शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है. सूत्र बताते हैं कि शराब के तस्करों का एक बड़ा गिरोह जिले में सक्रिय है.
जिनके द्वारा नेपाल, बंगाल एवं झारखंड से शराब की खेप मंगा कर पूरे जिले में भेजा जा रहा है. जानकारों की मानें तो इस कारोबार से जुड़े लोगों ने शराबबंदी के बाद शराब बेचने के लिए एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया है. जो कुछ घंटे की मेहनत से प्रत्येक दिन हजारों रुपये कमाने के लालच में इस कारोबार से जुड़े हैं. हालांकि गत दो माह के भीतर ही प्रशासन द्वारा शराब के कारोबार से जुड़े करीब चार दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब तक करीब दस हजार बोतल शराब भी जब्त किया जा चुका है.
केस स्टडी – एक
सदर थाना क्षेत्र के लौकहा ओपी में एक सितंबर को पुलिस ने कार से 22 पेटी शराब जब्त किया था. साथ ही शराब के कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया था. कार पर सवार कारोबारी ने भागने के चक्कर में पुलिस के बाइक में भी ठोकर मार दी थी. जिसमें लौकहा ओपी अध्यक्ष और एक जवान भी जख्मी हुए थे.
केस स्टडी – दो
जिले के वीरपुर में एसएसबी की 45वीं बटालियन के जवानों ने गत सात सितंबर को भारत-नेपाल सीमा स्थित सात आना बॉडर क्षेत्र से 84 बोतल नेपाली शराब जब्त किया था. मामले में एक नेपाली नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है.
केस स्टडी – तीन
जिला अंतर्गत इंडो-नेपाल बॉडर पर गश्ती के दौरान एसएसबी के जवानों ने 20 सितंबर को पूर्वी कोसी तटबंध व कोसी नदी में ऑपरेशन चला कर 268 बोतल नेपाली शराब जब्त किया था. उक्त शराब नेपाल से भारतीय प्रभाग में लाया जा रहा था.
केस स्टडी – चार
20 सितंबर को ही राघोपुर पुलिस ने धर्मपट्टी गांव में बाइक सावार का पीछा कर उसकी तलाशी ली तो बाइक की डिक्की से 34 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement