16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र में ठोस, प्रभावी और पैने ढंग से भारत का पक्ष रखा : मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके भाषण के लिए प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने कई मुद्दों पर ‘‘ठोस, प्रभावी और पैने ढंग से अपनी बात रखी.” सुषमा द्वारा संबोधन पूरा करने के कुछ ही देर बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके भाषण के लिए प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने कई मुद्दों पर ‘‘ठोस, प्रभावी और पैने ढंग से अपनी बात रखी.” सुषमा द्वारा संबोधन पूरा करने के कुछ ही देर बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर जिस तरह से ठोस, प्रभावी और पैने ढंग से अपनी बात रखी उसके लिए उन्हें बधाई.”

सुषमा ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘‘आक्षेप” पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि जो दूसरों पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाते हैं उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. सुषमा ने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में कहा कि हमारे बीच ऐसे देश हैं जहां संयुक्त राष्ट्र की ओर से नामित आतंकवादी स्वतंत्र रुप से विचरण कर रहे हैं और दंड के भय के बिना जहरीले प्रवचन दे रहे हैं. उनका इशारा मुम्बई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की ओर था.

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा और पाकिस्तान उसे छीनने का ख्वाब देखना छोड़ दे.” उन्होंने ऐसे देशों को अलग थलग करने की पुरजोर वकालत की जो आतंकवाद की भाषा बोलते हों और जिनके लिए आतंकवाद को प्रश्रय देना उनका आचरण बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें