श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आज लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा और आज हालात काफी हद तक शांतिपूर्ण रहे। हालांकि अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के कारण जन-जीवन प्रभावित रहा.
Advertisement
कश्मीर में दूसरे दिन भी नहीं लगा कर्फ्यू, हालात शांतिपूर्ण
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आज लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा और आज हालात काफी हद तक शांतिपूर्ण रहे। हालांकि अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के कारण जन-जीवन प्रभावित रहा. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घाटी क्षेत्र में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण रही और पहले के मुकाबले ज्यादा संख्या में वाहन सडकों पर […]
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घाटी क्षेत्र में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण रही और पहले के मुकाबले ज्यादा संख्या में वाहन सडकों पर दिखे.” उन्होंने कहा कि शांति भंग करने के विभिन्न मामलों में वांछित 55 लोगों को पिछले 24 घंटों में घाटी के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया है.
कश्मीर के किसी भी हिस्से में आज कर्फ्यू नहीं था, लेकिन एहतियात के रुप में घाटी के कई स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू थी. उन्होंने कहा कि हालात में सुधार को देखते हुए कर्फ्यू नहीं लगाने का फैसला लिया गया.हालांकि अलगाववादियों की ओर से बुलाए गए बंद के कारण जन-जीवन प्रभावित रहा। आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही ये लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अलगाववादियों की ओर से दी गयी छूट के कारण कल दोपहर बाजार खुले थे.
घाटी में दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज भी बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन के साधन लगातार 80वें दिन सडकों से नदारद रहे. पूरी घाटी में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement