बोकारो : चास थाना में हुई शांति समिति की बैठक के दौरान चास क्षेत्र से जुड़े लगभग आधा दर्जन मुहर्रम समिति के लोगों ने भारत-पाक सीमा पर शहीद हुए जवानों के सम्मान में मुहर्रम जुलूस रोड पर नहीं ले जाने का निर्णय लिया है. विभिन्न जुलूस के प्रतिनिधियों ने शांति समिति की बैठक के दौरान यह घोषणा की. मुहर्रम अखाड़ा समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि शहीदों के सम्मान के लिये मुहर्रम जुलूस को अपनी कॉलोनी तक ही सीमित रखेंगे. चास में इस बार कोई भी जुलूस मेन रोड व बाइ पास की तरफ नहीं आयेगा. शांति समिति की बैठक के दौरान मुहर्रम समिति के इस निर्णय को सुन कर सभी ने सराहना की.
शहीद जवानों के सम्मान में रोड पर मुहर्रम जुलूस नहीं निकालेंगी कई समितियां
बोकारो : चास थाना में हुई शांति समिति की बैठक के दौरान चास क्षेत्र से जुड़े लगभग आधा दर्जन मुहर्रम समिति के लोगों ने भारत-पाक सीमा पर शहीद हुए जवानों के सम्मान में मुहर्रम जुलूस रोड पर नहीं ले जाने का निर्णय लिया है. विभिन्न जुलूस के प्रतिनिधियों ने शांति समिति की बैठक के दौरान […]
चास थाना में शांति समिति की बैठक : चास थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. चास एसडीओ शशि रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम को सभी धर्म के लोग आपस में शांति पूर्ण ढंग से मनायें. कोई अफवाह फैला रहा हो, तो तुरंत ही प्रशासन को सूचित करें. मौके पर चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, चास थाना प्रभारी कमल किशोर, आलोक सिंह, मनोज राय, सुबोध कुमार, पार्षद किशुन लाल गोप, पिंटू राय, धीरज झा, टींकू तापड़िया, मुकेश राय, मनोज सिंह, विश्वनाथ दत्ता, जुबिल अहमद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement