Advertisement
मार्च से आरा-छपरा पुल पर फर्राटा भरने लगेंगी गाड़ियां
पटना. गंगा नदी पर आरा-छपरा के बीच बन रहे पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड के निर्माण में तेजी लाने के लिए किसानों से जमीन लेने की प्रक्रिया तेज होगी. किसानों से जमीन लेने का काम लीज के अलावा भूअर्जन अधिनियम के तहत होगा. सतत लीज पर किसानों से जमीन मिलने में हो रही देरी […]
पटना. गंगा नदी पर आरा-छपरा के बीच बन रहे पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड के निर्माण में तेजी लाने के लिए किसानों से जमीन लेने की प्रक्रिया तेज होगी. किसानों से जमीन लेने का काम लीज के अलावा भूअर्जन अधिनियम के तहत होगा. सतत लीज पर किसानों से जमीन मिलने में हो रही देरी के कारण भूअर्जन अधिनियम पर जोर दिया जा रहा है. आरा-छपरा के बीच बन रहे पुल को अगले साल मार्च तक चालू करने की संभावना है. इसे लेकर पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाने का काम पूरा करना है. आरा साइड में 16 किलोमीटर एप्रोच रोड बनाने के लिए कुल 134 एकड़ जमीन की जरूरत है. आरा साइड में एप्रोच रोड बनाने के लिए 39 एकड़ जमीन मिली है. जबकि छपरा साइड में मात्र एक किलोमीटर एप्रोच रोड बनाना है. गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के निर्माण के दौरान यातायात समस्या नहीं हो इसके लिए आरा-छपरा पुल निर्माण के काम में तेजी लायी जा रही है.
गंगा, कोसी व गंडक नदियों पर बनने वाले पुल की आज समीक्षा
राज्य में गंगा, कोसी व गंडक नदी पर बन रहे बड़े पुल के निर्माण की प्रगति की सोमवार को समीक्षा होगी. राज्य सरकार अपने स्तर से पुल का निर्माण करा रही है. पुल के दोनों ओर बननेवाले एप्रोच रोड पर भी विस्तृत चर्चा होना है.
कई पुल के निर्माण होने के बाद एप्रोच रोड नहीं बनने से आवागमन में कठिनाई हो रही है. एप्रोच रोड के निर्माण में जमीन समस्या को लेकर भी चर्चा होना है. पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे.
पुल का निर्माण हो जाने से गांधी सेतु पर वाहनों का दवाब कम होगा. इसके लिए किसानों से 30 अक्तूबर तक जमीन लेकर एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू होना है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग के सचिव ने आरा के डीएम को जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. भूअर्जन अधिनियम में डीएम द्वारा सरकारी प्रयोजन के लिए जमीन देने संबंधी नोटिस जारी की जाती है. नोटिस के तहत जमीन देनेवाले किसानों को आने पर राशि भुगतान होता है. जो किसान जमीन की राशि लेने नहीं आते हैं उसकी राशि सरकारी खजाने में जमा किया जाता है. किसान को दोबारा नोटिस दी जाती है. आने पर राशि भुगतान होता है. राशि नहीं लेने पर भी किसान की जमीन को काम के लिए लिया जाता है.
39 एकड़ जमीन अधिग्रहण : आरा साइड में एप्रोच रोड निर्माण में कुल 134 एकड़ में अभी तक 39 एकड़ जमीन किसानों से मिली है. इसमें भूअर्जन से 26 एकड़ व सतत लीज पर 13 एकड़ जमीन मिली है. छपरा साइड में एक किलोमीटर एप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण हो गया है.
आरा-छपरा के बीच साढ़े चार किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण काम तेजी से हो रहा है. पुल के निर्माण पर 676 करोड़ खर्च होंगे. पुल निर्माण निगम आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुल का तीन स्लैब ढालने का काम बाकी है. गंगा नदी में आयी बाढ़ से पुल निर्माण के काम पर असर पड़ा. पानी घटने के बाद काम में तेजी आयेगी. पुल के बनने से आरा, पटना, मोहनिया, बक्सर से छपरा, सीवान, गोपालगंज व यूपी की दूरी कम हो जायेगी.
उपमुख्यमंत्री सड़क, पुल-पुलिया की करेंगे समीक्षा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भागलपुर में सड़क, पुल-पुलिया की समीक्षा करेंगे. हाल ही में आयी बाढ़ से भागलपुर में बड़े पैमाने पर सड़कों की क्षति हुई. उपमुख्यमंत्री क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति का जायजा लेंगे. इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेंगे.
भागलपुर प्रमंडल में हो रहे सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे. उपमुख्यमंत्री का 29 सितंबर को भागलपुर का दौरा है. मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिले में बन रहे सड़क, पुल-पुलिया की समीक्षा के लिए पथ निर्माण विभाग को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ताकि उसकी समीक्षा की जा सके. भागलपुर में एनएच 80 के अलावा स्टेट हाइवे सड़कों की स्थिति का जायजा लेंगे. भागलपुर में विक्रमशीला सेतु के समानांतर एक नये सेतु के निर्माण की प्रक्रिया से अवगत होंगे. जानकारों के अनुसार उपमुख्यमंत्री भवन निर्माण विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement