21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का परिवार कभी सुधरने वाला नहीं : सुशील मोदी

पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 800 करोड़ के चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद जहां खुद जमानत पर जेल से बाहर हैं. वहीं, उनके दोनों बेटे भी उन्हीं के राह पर चल रहे हैं. लालू प्रसाद का परिवार कभी सुधरने वाला नहीं है. मोदी ने कहा है कि शहाबुद्दीन के […]

पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 800 करोड़ के चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद जहां खुद जमानत पर जेल से बाहर हैं. वहीं, उनके दोनों बेटे भी उन्हीं के राह पर चल रहे हैं. लालू प्रसाद का परिवार कभी सुधरने वाला नहीं है.
मोदी ने कहा है कि शहाबुद्दीन के गुर्गा कैफ को संरक्षण देने के आरोप में जहां एक बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया है, वहीं दूसरे बेटे पर भवन निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के अवैध तबादला के मामले में हाइकोर्ट ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि रेप के मामले में आरोपित राजबल्लभ यादव को पार्टी से निलंबित करने वाले लालू प्रसाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मामले में न केवल चुप्पी साधे हुए हैं, बल्कि उसे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाये हुए हैं. राजद की ओर से आज तक शहाबुद्दीन के मामले में एक शब्द नहीं बोला गया है.
जो शहाबुद्दीन रघुवीर शरण वर्मा, उनकी पत्नी मधु वर्मा और युवा पुत्र सुमीत हर्षवर्द्धन सहित जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर, चंदा बाबू के तीन बेटे गिरीश राज, सतीश राज और राजीव रौशन, मुन्ना चौधरी, श्रीकांत भारती और पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पर्दे के पीछे का षड्यंत्रकारी रहा है, उसे बचाने में आज लालू प्रसाद का पूरा परिवार और राजद लगा हुआ है.
मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में 17 साल लालू प्रसाद के परिवार का ही बिहार में शासन रहा है. इसी दौर में बिहार की सर्वाधिक किरकिरी भी हुई है, लेकिन लालू प्रसाद का परिवार आज भी बिहारी फूल बरसाओ शहाबुद्दीन आया है, की पैरोडी गा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें