25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने युवक की गोली मार कर की हत्या

रोते बिलखते परिजन. झाझा(जमुई) : नक्सलियों ने पैरगाहा पंचायत के धमाना गांव निवासी अनिल शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने भलडुभी पुल के समीप रविवार सुबह शव बरामद किया. एक गोली युवक के सिर व एक गोली उसके पैर में मारी गयी है. पुलिस ने शव के पास से दो खोखा, […]

रोते बिलखते परिजन.

झाझा(जमुई) : नक्सलियों ने पैरगाहा पंचायत के धमाना गांव निवासी अनिल शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने भलडुभी पुल के समीप रविवार सुबह शव बरामद किया. एक गोली युवक के सिर व एक गोली उसके पैर में मारी गयी है. पुलिस ने शव के पास से दो खोखा, कई नक्सली परचा, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य सामान को बरामद किया है.
मृतक का दोनों हाथ लाल गमछा से पीछे की ओर बांधा हुआ था. सुबह जब आसपास के लोग शौच के लिए जा रहे थे, तो शव को देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, एसआइ मजहर मकबूल, सुमंत कुमार अन्य पुलिस बलों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा. मृतक अनिल शर्मा के पिता दामोदर शर्मा ने बताया कि दो माह से अनिल कोलकाता में रह कर ट्रक चलाता था.
खेतों में खाद का छिड़काव करना था. इसलिए मैंने उससे पैसे की मांग की थी. दस दिन पूर्व ही वह पैसा लेकर कोलकाता से घर आया था. विश्वकर्मा पूजा के दिन वह घर से यह कह कर निकला कि मैं अपनी पत्नी व बच्चा को लाने सोनो थाना के आगहरा छापरी स्थित ससुराल जा रहा हूं. 18 तारीख को वह अपने तीन वर्षीय पुत्र को लेकर घर आ गया. दूसरे दिन वह कोलकाता जाने के लिए घर से निकला, लेकिन कुछ घंटा बाद फिर घर लौट आया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार को अनिल पत्नी को लाने ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला, जब दो दिन बीत जाने के बाद वापस घर नहीं आया, तो उसे फोन लगाया.
लेकिन, रिंग होता था, उसने फोन नहीं रिसीव किया. उन्होंने बताया कि आज यहां के लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि तुम्हारे बेटा का शव भलडुभी पुल के समीप पड़ा हुआ है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि यह नक्सली घटना है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटनास्थल पर परचा भी छोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें