फसल क्षति भवन क्षति आदि का रिपोर्ट एक सप्ताह में देने का निर्देश
Advertisement
जिले के प्रभारी मंत्री ने की बाढ़ व सहायक कार्यों की समीक्षा
फसल क्षति भवन क्षति आदि का रिपोर्ट एक सप्ताह में देने का निर्देश जुटे कई अधिकारी सहरसा : उर्जा एव वाणिज्यकर मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बाढ़ एवं सहायक कार्यो की गहन समीक्षा जिले के वरीय अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक कर किया. समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री के […]
जुटे कई अधिकारी
सहरसा : उर्जा एव वाणिज्यकर मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बाढ़ एवं सहायक कार्यो की गहन समीक्षा जिले के वरीय अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक कर किया. समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री के साथ सहरसा, सुपौल जिले के प्रभारी सचिव एस सिद्धार्थ भी थे. मंत्री श्री यादव ने जिले में बाढ़ की स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल से लेते कहा कि सलखुआ प्रखंड के कोपरिया व अन्य जगहों जहां बाढ़ से फसल की क्षति हुई है.
उसका आकलन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार करें व विभाग को भेजे जिससे कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार करें व विभाग को भेजे जिससे उन्हें मुआवजा दिया जा सके. साथ ही बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान व कटाव से कटे मकान आदि की क्षति का आकलन करें. उन्होंने कहा अभी भी बाढ़ के कारण जहां घरों में पानी लगा है. लोगों को समस्या हो रही है वैसे जगहों पर बाढ़ राहत कार्य चलाये व क्षतिग्रस्त मकानों के लिए घर क्षति मुआवजा दें. जिला प्रभारी सचिव श्री सिद्धार्थ ने कहा कि बाढ़ का सर्वे प्रभावित क्षेत्रों में क्रॉस चेकिंग के आधार पर कराये. कटाव निरोधी कार्यो के एक्शन प्लान का भी उन्होंने अवलोकन किया. बैठक में सुपौल डीएम वैद्यनाथ यादव, उपविकास आयुक्त दरोगा प्रसाद यादव, सदर एसडीओ जहांगीर आलम, डीपीआरओ विन्दूसार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement