सहरसा : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह की अध्यक्षता में रविवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि शिक्षा विभाग अपने मूल उद्वेश्य से भटक चुका है. लिखित व मौखिक अनुरोध के बावजूद विभाग सही काम छोड़ गलत काम की ओर अग्रसर है.
27 सितम्बर तक यदि मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति सुनिश्चित नहीं हुई तो आगामी 28 सितम्बर से डीइओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार के अपर सचिव के द्वारा प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर दिये जाने के बावजूद विभाग द्वारा शिथिलता बरती जा रही है. सर्वसम्मति से स्थापना तिथि में प्रोन्नति नियमावली मानव संसाधन विभाग की अधिसूचना के आलोक में नियमानुसार प्रोन्नति सुनिश्चित किया जाय.
मालूम हो कि प्रोन्नति की मांग को लेकर 24 जून से डीइओ कार्यालय के सामने प्रधान सचिव व उपाध्यक्ष पवन चौधरी आमरण- अनशन पर बैठें थे. वही मध्यविधालयों में प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन को लेकर 29 जुलाई से सेवानिवृत व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक विक्रमादित्य खां आमरण- अनशन किये थे. अधिकारियों ने अविलंब कार्रवाई का निर्देश देकर अनशन समाप्त करवाया था, बाबजूद कई माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई.