नवगछिया : नगरह गांव के विकास मित्र कन्हैया कुमार दास की हत्या के ममाले में उसकी पत्नी नीलम देवी के बयान पर नगरह पंचायत के मुखिया भरतलाल पासवान, शंभु पासवान सहित छह लोगों पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
नगरह के मुखिया सहित छह पर प्राथमिकी
नवगछिया : नगरह गांव के विकास मित्र कन्हैया कुमार दास की हत्या के ममाले में उसकी पत्नी नीलम देवी के बयान पर नगरह पंचायत के मुखिया भरतलाल पासवान, शंभु पासवान सहित छह लोगों पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को दिन के 11 बजे विकास मित्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल […]
शनिवार को दिन के 11 बजे विकास मित्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल अवस्था में अपने कथित झोपड़ीनुमा आॅफिस में पड़ा था. उसके सिर पर किसी ने धारदार हथियार से जोरदार प्रहार किया था. उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था. पत्नी नीलम देवी पड़ोसियों की मदद से उसे इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पत्नी द्वारा भागलपुर में दिये फर्द बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पत्नी ने कहा मुखिया से ही था खतरा : इधर विकास मित्र की पत्नी नीलम देवी का कहना है कि उसके पति को मुखिया और उसके सहयोगियों से ही खतरा था. मुखिया और उसके लोगों ने ही उनकी हत्या कर दी है. इधर पारिवारिक दुश्मनी की बात भी सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए मृतक के भाई रवींद्र दास को हिरासत में लिया है.
मुखिया का मोबाइल स्विच ऑफ
आरोपित नगरह के मुखिया भरतलाल पासवान का मोबाइल स्विच आॅफ है. ग्रामीणों ने बताया कि वह भूमिगत हो गये हैं. सभी आरोपित फरार हो चुके हैं.
कहते हैं ग्रामीण : नगरह गांव के पुराने तालाब के पास पंचायत का पंचायत सरकार भवन बनना था. इसके लिए बालू भी भरा गया था. किसी कारणवश पंचायत सरकार भवन उक्त स्थल पर नहीं बना. उस जगह विकास मित्र कन्हैया कुमार दास ने एक झोपड़ीनुमा कथित आॅफिस बना लिया. गांव के लोग कहते हैं कि विकास मित्र की पिछले छह माह से दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह किसी से भी झगड़ जाता था. 15 अगस्त को झंडोत्तोलन को लेकर उसका मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों से विवाद हो गया था. गांव के लोगों का कहना है कि हत्या रहस्यमय परिस्थिति में हुई है. ग्रामीणों से यह भी जानकारी मिली है कि पिछले दिनों पेड़ काटे जाने के मामले में भी विकास मित्र को आरोपित किया था. विकास मित्र के दुश्मनी के कई ध्रुव थे. इसी कारण किसी दुश्मन ने मौका देख कर उसपर हमला कर दिया होगा.
कहते हैं थानाध्यक्ष : नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
विकास मित्र हत्याकांड
पत्नी के बयान पर नवगछिया थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी
शनिवार को गंभीर रूप से मिला था घायल मायागंज में हो गयी मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement