22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी बहाने को लेकर तनाव, पहुंचे डीएम

दरभंगा : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जल जमाव को समाप्त करने को लेकर की जा रही कोशिश का स्थानीय लोगों ने रविवार को विरोध किया. थोड़ी ही देर में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे व लोगों को […]

दरभंगा : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जल जमाव को समाप्त करने को लेकर की जा रही कोशिश का स्थानीय लोगों ने रविवार को विरोध किया. थोड़ी ही देर में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझाकर परिसर से पानी निकलवाया. शनिवार की रात हुई भारी बारिश के

पानी बहाने को
कारण
पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में काफी जल जमाव हो गया था. इससे परिसर में एक निर्माणाधीन भवन का काम बाधित हो रहा था. निगम कर्मी पानी को बगल स्थित तालाब में बहाना चाह रहे थे. इसके लिए ढलाई सड़क को काटने का प्रयास किया जा रहा था. यह देखते ही तालाब के किनारे रहनेवाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि तालाब में पानी बढ़ा तो उनके घरों में प्रवेश कर जायेगा. इसको लेकर तनाव की स्थिति बन गयी थी.
सूचना मिलते ही डीएम समेत कई अधिकारी वहां पहुंचे व लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच, दंगा निरोधक गाड़ियों के साथ एसडीपीओ दिलनवाज अहमद भी पहुंच गये. डीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि सीमा से अधिक तालाब में पानी हो जाने पर नाला खोलकर उसे निकाल दिया जायेगा. डीएम के समझाने पर लोग मान गये. इसके बाद परिसर का पानी निकाला गया. इस दौरान नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, सदर व बहादुरपुर के बीडीओ, बहादुरपुर, विश्वविद्यालय, नगर व सदर थाने की पुलिस समेत शांति समिति के कई सदस्य वहां मौजूद थे.
आक्रोशित लोगों को समझाते डीएम.
बारिश के कारण पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में हुआ जलजमाव
सड़क काट तालाब में निकाला गया पानी, कई थानों की पुलिस पहुंची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें