केओ कॉलेज में पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं विद्यार्थी
विवि ने तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई की स्वीकृति दी है
गुमला : केओ कॉलेज, गुमला के पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई की मांग को लेकर आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है. तीन दिन से विद्यार्थी अनशन पर बैठे हैं. इसमें कई लोगों की तबीयब खराब हो गयी है.
पांच अनशनकारी की स्थिति खराब है. उनका इलाज केओ कॉलेज, गुमला के अनशन स्थल पर ही चल रहा है. समिति के पांच पदाधिकारी मुख्य संरक्षक संजय किंडो उर्फ डीसी, संरक्षक विमलचंद्र बड़ाइक, अध्यक्ष महावीर उरांव, उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र साहू व संतोष कुल्लू की स्थिति खराब है. ये लोग कॉलेज में 10 विषयों में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की मांग पर अड़े हैं. पहले दिन से सिर्फ पेयजल पीकर अनशन पर डटे हुए हैं. रविवार को अनशन का तीसरा दिन था. हेल्थ इंस्पेक्टर छट्टू राम ने बताया कि आमरण अनशन शुरू होने के साथ ही प्रत्येक दिन हम इन सभी की देखरेख कर रहे हैं. शनिवार को मुख्य संरक्षक संजय किंडो का ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था.
उन्हें ग्लूकोज दिया गया था. संरक्षक विमलचंद्र बड़ाइक व मुख्य संरक्षक संजय किंडो ने कहा कि विवि द्वारा तीन विषयों की पीजी की पढ़ाई की स्वीकृति मिली है. सिर्फ तीन विषयों में पढ़ाई शुरू होने से क्या होगा. जब तक 10 विषयों की पढ़ाई शुरू नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर राजेश साहू, अमित, शिव कुमार, जोन मिंज, आकाश भारती, सुमन, किशुन सिंह, शिव कुमार, करमा उरांव, हीरामुनी, राखी पूनम किंडो, लक्ष्मी, विनीता, दीपिका, जयंती, सुनीता, रोपना उरांव, तुलसी उरांव, प्रताप व संदीप मौजूद थे.