बरवाडीह : प्रखंड की चुंगरु पंचायत में शनिवार रात महिला कारो कुंवर नदी की तेज धार में बह गयी. उसका शव सात किलोमीटर दूर चहल गांव से बरामद किया गया. चुंगरू पंचायत की कारो कुंवर अपने बेटे व मामी के साथ रात में नदी पार कर अपने गांव नावाडीह जा रही थी .
इसी दौरान अचानक नदी का बहाव तेज हो गया, जिसमें वह बह गयी. उसका बेटा और मामी नदी पार करने में सफल रहे. गांव पहुंच बेटे ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. पूर्व मुखिया बलदेव परहिया व अन्य लोगों के प्रयास से महिला कारो कुंवर का शव चहल गांव के पास बरामद किया गया.