10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांईं क्लिनिक में शनिवार रात हुआ था ऑपरेशन

आॅपरेशन के कुछ देर बाद और चार घंटे बाद नवजात की हुई मौत 38 हजार बच्चों को पिलायी दवा जहानाबाद : पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान जिले के सभी प्रखंडों में रविवार से उत्साह के साथ शुरू हुआ. कई बच्चों को सदर अस्पताल में जीवन की दो बूंद दवा पिलाकर एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी […]

आॅपरेशन के कुछ देर बाद और चार घंटे बाद नवजात की हुई मौत

38 हजार बच्चों को पिलायी दवा
जहानाबाद : पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान जिले के सभी प्रखंडों में रविवार से उत्साह के साथ शुरू हुआ. कई बच्चों को सदर अस्पताल में जीवन की दो बूंद दवा पिलाकर एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी ने अभियान की शुरुआत की. अभियान के पहले दिन निर्धारित 38 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी गयी. सदर अस्पताल में एसडीओ के द्वारा कार्यक्रम का श्रीगणेश करने के बाद इसके लिए प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों ने घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायी.
डोर-टू-डोर दवा पिलाने के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयं सेवियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ईंट भट्ठे आदि स्थानों पर भी जाकर बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी. अभियान की शुरुआत करते हुए एसडीओ ने कहा कि पिछले पांच साल से पोलियो का कोई भी केस नहीं मिला है. पोलियो वापस नहीं आये इसलिए प्रत्येक बच्चों को दो बूंद दवा पिलाना जरूरी है.
बतादें कि यह अभियान 29 सितंबर तक चलेगा. इस बार 1 लाख 96 हजार 700 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसके तहत पहले दिन करीब 38 हजार बच्चों को दवा दी गयी. एसएम सीमा युनिसेफ रुद्र शर्मा ने बताया कि लक्षित बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए 08 डिपो, 39सबडीपो, 145 सुपरवाइजर के अलावा 73 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है. साथ ही घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 412 टीमों को लगाया गया है. अभियान की शुरुआत के मौके पर सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, एसीएमओ डाॅ ध्रुव गुप्ता, डीआईओ बृजनंदन शर्मा, बीएमसी युनिसेफ अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें