10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के घरेलू मैदान पर 250वें टेस्ट से पहले टीमों को सम्मानित करेगा कैब

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) भारतीय टीम के घरेलू सरजमीं पर होने वाले 250वें टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों और बंगाल के पूर्व कप्तानों को विशेष चांदी के सिक्कों से सम्मानित करेगा. इस सिक्के पर ‘250′ उकरा हुआ होगा और इसे दोनों […]

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) भारतीय टीम के घरेलू सरजमीं पर होने वाले 250वें टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों और बंगाल के पूर्व कप्तानों को विशेष चांदी के सिक्कों से सम्मानित करेगा.

इस सिक्के पर ‘250′ उकरा हुआ होगा और इसे दोनों टीमों के अलावा बंगाल के पूर्व कप्तानों को दिया जायेगा जिसके लिये कैब ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और अन्य विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया है.
कैब के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा, ‘‘करीब 60 सिक्के तैयार किये जायेंगे. दोनों टीमों के सदस्यों, बंगाल के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष को ये सिक्के पेश किये जायेंगे. ” अधिकारी ने कहा कि कैब ने टास के लिये भी विशेष सिक्का बनवाया है और इस मौके पर 250 पौधे भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें