20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा-बहू पर गबन की एफआइआर

अवकाशप्राप्त शिक्षिका मां के खाते का 20 लाख अपने खाते में कर लेने का आरोप एसएसपी ने मामले में गोविंदपुर थानेदार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया धनबाद : सर, हमलोग शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई बेटे-बहू को दे दी. स्कूल खोल दिये. स्कूल के लिए दो-दो गाड़ी खरीद […]

अवकाशप्राप्त शिक्षिका मां के खाते का 20 लाख अपने खाते में कर लेने का आरोप

एसएसपी ने मामले में गोविंदपुर थानेदार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया
धनबाद : सर, हमलोग शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई बेटे-बहू को दे दी. स्कूल खोल दिये. स्कूल के लिए दो-दो गाड़ी खरीद दी. इसके बावजूद चेक चोरी कर 20 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. साढ़े नौ लाख रुपये निकाल भी लिया. गोविंदपुर में अपना घर है. बेटा पत्नी के साथ अलग रहता है लेकिन मारपीट व प्रताड़ित करता है. बेटा-बहू दोनों तंग कर रहे हैं. अब हमें घर से निकालने की साजिश हो रही है.
गोविंदपुर निवासी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की सेवानिवृत्त व्याख्याता एनके सुजाता अपने पति निर्मल प्रसाद (रिटायर्ड शिक्षक जिला स्कूल) के साथ शनिवार को एसएसपी के पास गुहार लेकर पहुंची. एसएसपी ने मामले में गोविंदपुर थानेदार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गोविंदपुर थाना में केस दर्ज किया है. केस में पुत्र सिद्धार्थ कुमार व बहू सुप्रिया कुमारी को नामजद किया गया है.
माता-पिता ने पूर्व में भी केस किया था. लेकिन बेटे के आग्रह पर सुलहनामा कर लिया. लेकिन उसकी हरकत कम नहीं हुई. कहा गया है कि घर में अनजान लोगों को बुलाया जाता है. कहा जाता है कि रिटायर्ड हो गये हैं. गांव पर जाकर रहें. माता-पिता का कहना है कि अब इस उम्र में गांव क्यों जायें. दंपती की एक बेटी कर्नाटका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है.
शिकायत पर शेष निकासी पर लगी रोक
मां का आरोप है कि धनबाद शहर के बैंक के बचत खाता में 20 लाख की राशि जमा है. घर से बैंक खाता के दो चेक बेटे ने चोरी कर उसपर जाली हस्ताक्षर कर 20 लाख रुपये अपने संयुक्त खाते में ट्रांसफर करा लिया. कर्नाटका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही बेटी, जो मां के खाते का एटीएम उपयोग करती है, के मोबाइल पर 20 लाख की राशि की निकासी की सूचना मिली तो उसने माता-पिता से बात की. आनन-फानन में बेटी बेंगलुरु से प्लाइट से कोलकाता पहुंची.
कोलकाता से गोविंदपुर आयी तो पता चला कि चेक से भाई ने ही राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवाया है. शिक्षक दंपती के बेटे ने संबंधित राशि फिर अपने व पत्नी के संयुक्त खाते में डाल दी. खाते से साढ़े नौ लाख रुपये पतोहू सुप्रिया कुमारी ने निकाल लिये. शिक्षिका ने बैंक में शिकायत की तो शेष निकासी पर रोक लग गयी है.
गोविंदपुर पुलिस ने धनबाद भेजा
मामले की शिकायत लेकर रिटायर्ड शिक्षिका पहले गोविंदपुर थाना पहुंची. गोविंदपुर पुलिस ने कहा कि राशि धनबाद शहर के बैंक से निकली है. धनबाद थाना में जाकर शिकायत करें. दंपती अपनी बेटी के साथ धनबाद थाना पहुंचे. थानेदार ने उनके बेटे को फोन कर तलब किया. बेटा अपने माता-पिता पर ही आरोप लगा रहा था. बेटे का आरोप था कि पत्नी को तलाक देने के लिए दबाव दे रहे हैं. पत्नी को छोड़ देने के लिए राशि दी थी. थानेदार ने दंपती से कहा कि चेक में आपका हस्ताक्षर नहीं है तो राशि कैसे दूसरे खाता में गयी. बैंक स्तर से भी गड़बड़ी हुई है. बैंक के बारे में भी लिखित दें, कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दंपती ऐसा लिखकर देने को तैयार नहीं और एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें