हाइकोर्ट रांची के आदेश पर हो रहा है आयोजन
Advertisement
जेजे बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित
हाइकोर्ट रांची के आदेश पर हो रहा है आयोजन किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है प्री बाल लोक अदालत देवघर : सुलह के आधार पर बच्चों से संबंधित विवादों का निबटारा कराने से कतई चूकें नहीं, सुनहरा अवसर है जिसका लाभ लें. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) एसके दुबे ने जेजे […]
किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है प्री बाल लोक अदालत
देवघर : सुलह के आधार पर बच्चों से संबंधित विवादों का निबटारा कराने से कतई चूकें नहीं, सुनहरा अवसर है जिसका लाभ लें. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) एसके दुबे ने जेजे बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए संबंधित लीगल एड लॉयर समेत अन्य लोग पहले करें. जमीनी स्तर तक प्रचार-प्रसार कर बाल लोक अदालत को सफल बनायें. पीडीजे ने कहा कि हाइकोर्ट रांची के निर्देश पर देवघर में बाल लोक अदालत का अायोजन 30 सितंबर को होगा. जिसमें अधिक से अधिक विवादों के समाधान की प्रक्रिया की जा रही है.
उन्होंने सबों को कई निर्देश दिये. किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी वैशाली श्रीवास्तव ने कहा कि बालकों के विरुद्ध चल रहे 68 विवाद को निष्पादन के लिए चिन्हित किया गया है. मामलों की सुनवाई की प्रक्रिया के तहत प्री बाल लोक अदालत 14 सितंबर से चल रहा है जिसका समापन 29 को होगा.
साथ ही 30 सितंबर को जेजे बोर्ड में वृहद पैमाने पर इसका आयोजन होने जा रहा है. बैठक में एडीजे प्रथम अजीत कुमार, सीजेएम कुमार क्रांति प्रसाद, जेएम ए प्रसाद के अलावा एफएम कुशवाहा, कौशल कुमार, दीपक मालवीय, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार देव, सुचित्रा झा आदि मौजूद थे. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रुपरेखा पर सहमति बनी. इसके लिए सीजेएम केके प्रसाद व डालसा के सचिव सह सिविल जज पीके शर्मा को मार्गदर्शन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी.
उपस्थित पीडीजे एसके दुबे, प्रधान न्याियक दंडाधिकारी वैशाली श्रीवास्तव व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement