सीतामढ़ी : स्थानीय राजोपट्टी स्थित परिसदन में शनिवार को भाजपा नेताओं ने संवाददाताओं को संबोधित किया. पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि गत दिन पाकिस्तान के कायराना हरकत के खिलाफ छात्रों द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया था.
Advertisement
आंदोलन को भड़काने वालों पर कार्रवाई करने की मांग
सीतामढ़ी : स्थानीय राजोपट्टी स्थित परिसदन में शनिवार को भाजपा नेताओं ने संवाददाताओं को संबोधित किया. पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि गत दिन पाकिस्तान के कायराना हरकत के खिलाफ छात्रों द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया था. मार्च जानकी स्थान से चलकर रेलवे स्टेशन पर समापन होना था, लेकिन मेहसौल चौक पर आंदोलन […]
मार्च जानकी स्थान से चलकर रेलवे स्टेशन पर समापन होना था, लेकिन मेहसौल चौक पर आंदोलन का स्वरूप बदल दिया गया. मामले में जिला प्रशासन की ओर से एक पक्षीय कार्रवाई की गयी है. जुलूस पर पत्थरबाजी हुई व डंडा चली, जिससे आंदोलन का स्वरूप बदल गया. हालांकि जिला प्रशासन बधाई के काबिल है कि अपनी तत्परता से मामले को शांत करा लिया.
बताया कि इस संबंध में वे जिला प्रशासन से मिल मामले की बारीकी से जांच करने के साथ ही गिरफ्तार बच्चों को अविलंब जेल से रिहा करने की कार्रवाई करने व केस को वापस लेने की मांग की है. बताया कि हालांकि मामले को लेकर डीएम व एसपी का जबाव संतोष जनक मिला है. पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ पवित्र इरादे से निकले छात्रों के जुलूस पर पत्थर व डंडा किसने चलाया. जिससे माहौल बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हुई. ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
विधायक मोती लाल प्रसाद ने कहा कि बच्चे पढ़ने के लिए निकले थे. उन पर ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए कि उनका भविष्य खतरे में पड़ जाये और कल वही छात्र गुनाह का रास्ता अख्तियार कर लें. विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर दहशत में हैं. घटना जिन कारणों से घटी हो इसका समर्थन नहीं किया जा सकता. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जानकी स्थान से चल कर रेलवे स्टेशन तक जाना था.
पूरे शहर पाकिस्तान के विरोध नारेबाजी की गयी. कहीं कुछ नहीं हुआ, मेहसौल चौक पर आकर ही आंदोलन का स्वरूप कैसे बदल गया. इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए. नेताओं ने कहा कि वे बच्चे अपने शहीद सैनिकों की शहादत से आवेशित थे.
उनकी भावनाओं का भाजपा सम्मान करती है और जिसने भी जुलूस पर पत्थर फेंका व माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उसकी पहचान कर उस पर कार्रवाई की मांग करती है. मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार, शशि भूषण प्रसाद, डॉ मिथिलेश कुमार, नीतेश कुमार भारद्वाज, सुधांशु शेखर व तरूण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
खड़का में 2035 तक प्रतिमा निर्माण की बुकिंग
प्रखंड के खड़का गांव में इस बार भी भव्य तरीके से दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. यहां पर मां की पूजा करने वालों की मन्नत पूरी होती है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मन्नत पूरी होने के बाद लोग प्रतिमा निर्माण कराते हैं, जिसकी बुकिंग 2035 तक की हो चुकी है. यहां मां की खोइछा भरने की परंपरा काफी पुरानी है.
सप्तमी से नवमी तक खोइछा भरने वाली महिलाओं की भीड़ देख पहले परची दिया जाता था. अब महिलाएं कतार में लग कर मां की खोइछा भरती है. प्रतिमा पर साड़ी व अन्य वस्त्र चढ़ाये जाते हैं, जिसमें से कुछ की बिक्री कर शेष वस्त्र गरीबों में बांट दिये जाते हैं. गत दिन पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें नये सिरे से समिति का गठन कर जितेंद्र कुमार को अध्यक्ष, कृष्ण कुमार को सचिव व राजेशनाथ मिश्र को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
बैठक में आय-व्यय पर चर्चा की हुई. बताया गया कि वर्ष 2016 में 420346 रुपये आय हुए, जिसमें से 213611 रुपये खर्च हुए. वर्ष 2014 का 122103 रुपया एवं 2015 का 204735 रुपये यानी 326836 रुपया समिति के खाते में है. अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस बार पूजा पर करीब तीन लाख तक खर्च करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement