10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुट ओवरब्रिज की मांग हुई पूरी

सुविधा. रेल यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित मधुबनी : रेलमंत्री सुरेश प्रभु के पहल पर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित ओवर ब्रिज व प्लेटफाॅर्म नंबर एक, दो व तीन का लोकार्पण शनिवार को भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने किया. इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. फुट […]

सुविधा. रेल यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित

मधुबनी : रेलमंत्री सुरेश प्रभु के पहल पर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित ओवर ब्रिज व प्लेटफाॅर्म नंबर एक, दो व तीन का लोकार्पण शनिवार को भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने किया. इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. फुट ओवर ब्रिज की मांग सालों से की जा रही थी. लोगों में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण होने से खुशी व्याप्त है.
निर्माण पूरा किये बिना लोकार्पण
रेलवे स्टेशन पर शनिवार को तीनों प्लेटफाॅर्म का लोकार्पण सांसद के द्वारा कर आम लोगों के उपयोग के लिए इसे विधिवत सौंप दिया गया . इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी काफी संख्या में थे. पर प्लेटफॉर्म नंबर दो एवं तीन के निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका था. प्लेटफाॅर्म पर अभी यात्रियों के सहूलियत के लिये कई काम बांकी ही है. अब तक केवल प्लेटफाॅर्म का उंचीकरण ही किया जा सका है. दो नंबर एवं तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर अब तक ना तो पेयजल की व्यवस्था हो सकी है. वहीं यात्री शेड का निर्माण भी अब तक पूरा नहीं हो सका है. हालांकि निर्माण काम जोर शोर से किया जा रहा है.
इस दौरान भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार रेलवे में यात्रियों के सुविधा में हर दिन पहल कर रही है. मधुबनी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज व प्लेटफाॅर्म उंचीकरण की मांग सालों से चैंबर ऑफ कामर्स, अन्य संगठन व आम यात्रियों के द्वारा की जाती रही थी. लोगों को ट्रेन पर चढ़ने व एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने में परेशानी हो रही थी. पर अब ऐसी परेशानी नहीं होगी.
पंडौल व राजनगर में सुधार की उठी मांग विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि जिस प्रकार मधुबनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म का उंचीकरण किया गया है. उसी प्रकार पंडौल व राजनगर में भी
प्लेटफाॅर्म के ऊंचीकरण की आवश्यकता है. यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. इस दौरान सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीइएम महबूब आलम, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र झा, सत्तो पासवान, अनिल कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक रामदेव महतो, घनश्याम ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद यादव, स्वर्णिम कुमार, बेबी झा, प्रो. गंगाराम झा, सर्वनारायण मिश्र, मनोज कुमार मुन्ना, सुनील मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे. मंच संचालन डीइएम सत्यब्रत ने किया.
अधूरे प्लेटफाॅर्म का लोकार्पण
निरंतर चलेगा सौंदर्यीकरण का काम
डीआरएम सुधांशु कुमार ने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधा व सौंदर्यीकरण का काम अभी निरंतर चलेगा. कहा कि स्टेशन के बाहर पूरे दीवार पर मिथिला पेंटिंग्स बनायी जायेगी. तीन माह के अंदर हर सुविधा से इस स्टेशन को लैस कर दिया जायेगा. इस स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर विभाग लगातार काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें