एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में हंंगामा
Advertisement
क्लास नहीं चलने पर भड़का छात्रों का गुस्सा
एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में हंंगामा एमपीएस साइंस कॉलेज में छात्रों ने जम कर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाया है. मुजफ्फरपुर : रेगुलर क्लास न चलने सहित कॉलेज में हो रहे काम में व्यापक गड़बड़ी को लेकर छात्र समागम के छात्रों ने एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में जमकर हंगामा मचाया. […]
एमपीएस साइंस कॉलेज में छात्रों ने जम कर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पर अनियमितता का आरोप लगाया है.
मुजफ्फरपुर : रेगुलर क्लास न चलने सहित कॉलेज में हो रहे काम में व्यापक गड़बड़ी को लेकर छात्र समागम के छात्रों ने एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आरोप लगाया कि कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में भारी अनियमतिता बरती जा रही है. यही कारण है कि बन रही बिल्डिंग जल्द ही गिरने के कगार पर आ खड़ी है.
छात्र समागम के कार्य समिति सदस्य आदिल अशफाक व कॉलेज अध्यक्ष अाशुतोष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में क्लास नहीं चलती है. प्रोफेसर हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं. कॉलेज में क्लास रूम सहित अन्य बिल्डिंग के काम हो रहा है. इसमें भी बड़ा खेल है. अनियमितता कर गलत तरीके से काम करवाया जा रहा है.
इसे लेकर कई बार शिकायत की गयी, लेकिन इस पर उल्टे कॉलेज की ओर से फर्जी प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. कहा, अगर इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्र समागम की ओर से आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में रोहित सिंह, शिवम कुमार, संजय सिंह, मनीष सिंह आदि शामिल थे.
निर्माण में अनियमितता का आरोप
कहा, हाजिरी बना कर गायब हो जाते हैं प्रोफेसर
कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करते छात्र.
कुछ उप्रदवी छात्र हैं, जो बेवजह हंगामा करते रहते हैं. इनमें से कुछ छात्राें पर पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद भी छात्र कॉलेज में पढ़ाई बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. जो आरोप लगाये गये हैं, उस मामले में शिकायत अब तक नहीं मिली है.
डॉ शफीक आलम, प्रधानाचार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement