खगड़िया : बीमारियों पर अगर लगाम कसना है तो जरुरी है की खुले में शौच करने की प्रक्रिया को जड़ से समाप्त किया जाये. घर के प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय का इस्तेमाल करना होगा. बाहर शौच जाने से बीमारियां बढ़ती है. सरकार की तरफ से गांव में शौचालय बनवाने के लिय प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. वार्ड संख्या 16 को खुले में शौच से मुक्त वार्ड घोषित किया जाता है. जीविका की टीम और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
Advertisement
स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है शौचालय का प्रयोग
खगड़िया : बीमारियों पर अगर लगाम कसना है तो जरुरी है की खुले में शौच करने की प्रक्रिया को जड़ से समाप्त किया जाये. घर के प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय का इस्तेमाल करना होगा. बाहर शौच जाने से बीमारियां बढ़ती है. सरकार की तरफ से गांव में शौचालय बनवाने के लिय प्रोत्साहन राशि भी दी […]
इस अवसर पर वार्ड 16 के सभी वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं. साथ ही आप सभी से मैं ये आश्वासन चाहता हूं कि आज के बाद कोई खुले में शौच न जाये. उक्त बातें डीडीसी अब्दुल वहाब अंसारी ने चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत के वार्ड नम्बर 16 को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा के अवसर पर कही. इससे पहले कार्यक्रम में जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अवधेश कुमार ने उप विकास आयुक्त के साथ ही सभी जन समूह का स्वागत करते हुए वार्ड को खुले में शौच मुक्त होने पर बधाई दी. वहीं, जिला समन्वयक विश्वनाथ झा ने भी सभा को संबोधित करते हुए पुरी टीम के साथ ही वार्ड वासियों को बधाई दी.
मुखिया नीतू देवी, उप मुखिया पंकज कुमार ने सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद आशा देवी को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रवण कुमार ने किया. इस अवसर पर नीरज कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार, लालजीत कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार और शालनी कुमारी के साथ ही सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement