बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय का टूटा ताला.
Advertisement
लाखों की लूट डाका. सर्वशिक्षा कार्यालय में
बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय का टूटा ताला. जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा मुंगेर : सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर दो रात्रि प्रहरियों को अपने कब्जे में ले लिया और उसका हाथ-पैर बांध कर कार्यालय से दो कंप्यूटर सेट, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, स्कैनर […]
जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा
मुंगेर : सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर दो रात्रि प्रहरियों को अपने कब्जे में ले लिया और उसका हाथ-पैर बांध कर कार्यालय से दो कंप्यूटर सेट, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, स्कैनर सहित अन्य समान लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा व कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस मामले को लेकर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राज कुमार शर्मा ने कोतवाली थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात रात्रि प्रहरी नवल किशोर झा एवं शंकर प्रसाद साह कार्यालय में थे. रात लगभग 12 बजे हथियार से लैस 6-7 की संख्या में अपराधी परिसर में प्रवेश कर गया
और गार्ड रूम पहुंच कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर गार्ड के साथ मारपीट किया और दोनों का हाथ व पैर रस्से से बांध दिया. गार्ड हल्ला न कर सके इसके लिए मुंह को टेप से साट दिया. उसके बाद अपराधियों ने बारी-बारी से 6 कार्यालय का ताला तोड़ा. कार्यालय में लगे दो कंप्यूटर सेट, एक लैपटॉप, एक स्केनर, दो प्रिंटर सहित लाखों रुपये के समान लूट लिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल गया. शनिवार की सुबह दोनों गार्ड ने किसी तरह अपने-आप को अपराधियों द्वारा बांधे गये रस्सी के बंधन से मुक्त हुआ और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, कोतवाली थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह दल बल के साथ सर्व शिक्षा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों नाइट गार्ड से पूछताछ की. इधर डीपीओ सर्वशिक्षा राजकुमार शर्मा ने कोतवाली थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement