केंद्रीय विद्यालय में प्रभात खबर रंगोली प्रतियोगिता
Advertisement
बच्चों ने भरे कल्पनाओं के रंग
केंद्रीय विद्यालय में प्रभात खबर रंगोली प्रतियोगिता जामताड़ा : प्रभात खबर की ओर से जामताड़ा केंद्रीय विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के उत्कृष्ट पेटिंग करनेवाले बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में वर्ग पांच से लेकर वर्ग नवम तक के बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया. बच्चों ने एक से बढ़ कर […]
जामताड़ा : प्रभात खबर की ओर से जामताड़ा केंद्रीय विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के उत्कृष्ट पेटिंग करनेवाले बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में वर्ग पांच से लेकर वर्ग नवम तक के बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक पेटिंग की. जिसे देखकर बड़े से बड़े पेटिंग के कलाकार भी आश्चर्य में पड़ गये. लगभग एक घंटे की पेटिंग प्रतियोगिता के बाद परिणाम सामने आया, जिसमें से दस बच्चे-बच्चियों को चयनित किये गये. बच्चों ने इतनी सुंदर पेटिंग की थी कि जज को भी बच्चों के चयन में मशक्कत करनी पड़ी. पेटिंग के माध्यम से बेटी बचाओ अभियान, जल बचाओ अभियान, किसानों की खेत में मेहनत, बच्चों को प्यार करती मां व भगवान बुद्ध की तसवीर खूबसूरत तसवीर बनायी.
जिसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जायेगा. बच्चे-बच्चियों ने प्रकृति की गोद में लड़की, सम्राट अशोक का प्रसाद, पहाड़ पर खुबसूरत टावर तथा तालाब किनारे घर को भी पेंटिंग के माध्यम से दिखाया. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य गौतम कुमार पत्रलेख ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों को एक मंच मिलता है. प्राचार्य गौतम कुमार पत्रलेख ने कार्यक्रम को खूब सराहा. कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में एक उत्साह पैदा होता है तथा छिपी हुई प्रतिभा को एक मंच मिलता है. प्रभात खबर खबर से लेकर समाज से जुड़ी हुई सामाजिक कार्य को भी उत्तरदायित्व के साथ निर्वहन करता है.
वीणा कुमार व बेबी कुमारी का सराहनीय योगदान: प्रभात खबर रंगोली कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका वीणा कुमार एवं बेवी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा. बच्चों की प्रतियोगिता से लेकर जज बनने का उत्तरदायित्व भी इन्हें ही सोंपा गया.दस बच्चों का चयन भी इन्हीं के द्वारा किया गया.
प्रकृति की खुबसूरती व भारतीय इतिहास को पेंटिंग में उकेरा
ये थे उपस्थित
रंगोली प्रतियोगिता कायर्सक्रम में विद्यालय के वरीय शिक्षक आरयू दास, एनके भैया, वीणा कुमार, बेवी कुमारी, नंदन कुमार दूबे मौजूद थे.
इनकी पेंटिंग रही उत्कृष्ट, प्राचार्य ने किया सम्मानित
केंद्रीय विद्यालय के वर्ग पांच की इच्छा मिश्रा, वर्ग छह के सोमेन लायक, निलांजन माजी, सुमित कुमार यादव, गौरव कुमार झा, वर्ग सात की मृगांकी भंडारी, सोहन दत्ता, वर्ग आठ की मंदिरा मंडल, स्वेता गण तथा वर्ग नवम के आयुष हांसदा चयनित किया गया. चयनित सभी बच्चों को प्राचार्य के हाथों सम्मानित भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement