13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्टन प्रेमदीप आनंद पर दुष्कर्म का आरोप साबित, गिरफ्तारी का आदेश

रांची. पुलिस ने जांच में आर्मी कैप्टन प्रेमदीप आनंद पर सोनभद्र की युवती से दुष्कर्म का आरोप सही पाया है. जांच रिपोर्ट सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने तैयार की है. आरोप साबित होने पर उन्होंने केस के अनुसंधानक खेल गांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार को कैप्टन को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है. […]

रांची. पुलिस ने जांच में आर्मी कैप्टन प्रेमदीप आनंद पर सोनभद्र की युवती से दुष्कर्म का आरोप सही पाया है. जांच रिपोर्ट सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने तैयार की है. आरोप साबित होने पर उन्होंने केस के अनुसंधानक खेल गांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार को कैप्टन को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है.

आदेश 15 नवंबर की तिथि में जारी किया गया है. फरार रहने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का भी आदेश है. आदेश मिलते ही केस के अनुसंधान ने प्रेमदीप आनंद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन दियाहै. मामले में कैप्टन प्रेमदीप आनंद के माता- पिता की संलिप्तता के बिंदु पर जांच का भी आदेश अनुसंधानक को दिया गया है.

क्या पाया गया है जांच में : डीएसपी ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि पीड़ित युवती के साथ शादी के लिए प्रेमदीप आनंद की बातचीत चल रही थी. दोनों के बीच मोबाइल पर भी अक्सर बातचीत होती थी. प्रेमदीप के माता-पिता ने युवती को देखने के लिए रांची बुलाया था. युवती अपने परिजनों के साथ सोनभद्र से रांची 13 अगस्त, 2016 को पहुंची. युवती और उसके परिजनों को दीपाटोली स्थित आर्मी गेस्ट हाउस में ठहराया गया. 14 अगस्त को प्रेमदीप आनंद के माता- पिता युवती को देखने आये. 14 अगस्त को ही प्रेमदीप युवती को अपने फ्लैट ले जाकर उसके साथ संबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी की बात से इनकार कर दिया. जब प्रेमदीप आनंद को यह पता चला कि युवती उसके खिलाफ शिकायत कर सकती है, तब उसने युवती को शादी करने का आश्वासन दिया, लेकिन एक सितंबर को फिर से प्रेमदीप ने शादी की बात से इनकार कर दिया.
युवती ने चार सितंबर को दर्ज कराया था केस : युवती ने दीपाटोली कैंप में कैप्टन के रूप में पदस्थापित प्रेमदीप आंनद के खिलाफ चार सितंबर को केस दर्ज कराया था. जिसमें उसका आरोप था कि उसे सोनभद्र से शादी के लिए बातचीत करने के बहाने बुला कर प्रेमदीप ने दुष्कर्म किया है. युवती ने प्रेमदीप के माता-पिता पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया था. केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें