चक्रधरपुर : पोड़ाहाट सीनियर डीविजन फुटबॉल लीग में शनिवार को स्पोर्ट्स क्लब चक्रधरपुर व झारखंड फुटबॉल एकेडमी (जेएफए) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स क्लब ने जेएफए को 3-0 गोल से पराजित कर दिया. इस जीत से उसे तीन अंक मिले. स्पोर्ट्स क्लब ने पहले हाफ में ही तीन गोल किये.
ये गोल मो नेहाल, रोहित मुंडा व शुभम तांती ने किये. दूसरे हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मुबाकला 3-0 के अंतर से खत्म हुआ. स्पोर्ट्स क्लब एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ चार अंक हासिल कर चुकी है. आज के मैच रेफरी सुनील महतो, लाइंसमैन पीके दास व कार्तिक तांती थे. रविवार को स्पोर्टिंग क्लब सीकेपी व फ्रेंडस क्लब मनोहरपुर के बीच मुकाबला होगा.