भगवानपुर/पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओ पी क्षेत्र के बेदौलिया गांव से शुक्रवार की रात्रि चोरों ने मैजिक सवारी गाड़ी चोरी कर ली. गाड़ी दरवाजे पर खड़ी थी. चोरी होने के कुछ घंटे बाद ही गाड़ी मालिक को पता चला की गाड़ी गायब है. गाड़ी मालिक देवनंदन महतो के पुत्र प्रमोद ने इसकी सूचना थाना एवं वाहन फाइनेंस कंपनी को दी. तब तक चोर गाड़ी लेकर फरार हो गया,
लेकिन चोरों की एक गलती से गाड़ी सहित चोर पकड़े गये. चोरों ने गाड़ी को मुजफ्फरपुर ले जाकर रात्रि में ही बेच दिया. खरीदने के बाद इसके मालिक ने चोरी की इस मैजिक गाड़ी पर यात्री को चढ़ाते हुए पटना के लिए चल पड़े. उसी समय सराय टॉल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स दिए हुए वह बगल से निकलना चाहा. जिससे टैक्स टॉल कर्मी से उलझ गया. टॉल प्लाजा पर फाइनेंस कर्मी मौजूद थे. इस गाड़ी के नंबर देख कर कर्मी ने पहचान लिया. गाड़ी सवार चोरों को धर दबोचा.
जिसकी सूचना सराय थाना को दी. पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. बेलसर पुलिस ने सराय थाना पहुंचकर चोरों को साथ लाकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार चोर जिले के मुजफ्फपुर जिले के कांटी थाना के दामोदरपुर निवासी मो. अतावुल का पुत्र मो.आसिफ तथा मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी अनिल राय का पुत्र राहुल कुमार है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि बेलसर ओ पी थाना क्षेत्र के बेलसर गांव से शुक्रवार की देर रात चोरी हुई टाटा मैजिक पिकअप गाड़ी बड़ी नाटकीय ढंग से सराय थाना क्षेत्र के एन एच 77 पर टाल प्लाजा के समीप से दो चोर सहित पकड़ लिये गये. बेलसर गांव निवासी गाड़ी मालिक देवनंदन महतो के पुत्र प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात दरबाजे पर खड़ी टाटा मैजिक पिकअप गाड़ी, चापाकल में लगे मोटर एवं एक गैस सिलेडंर चोर चुरा ले गए थे.
जिस संबंध में शनिवार की सुबह स्थानीय थाना में मैं प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक लिखित आवेदन दिया है, साथ ही गाड़ी चोरी होने की सूचना गाड़ी के फाइनेंसर को भी दुरभाष के माध्यम से दिया. उन्होंने कहा कि गाड़ी का पकड़ा जाना एक सयोंग ही है. चोर गाड़ी को लेकर पटना की ओर जा रहा था. उसी दौरान टाटा फिनान्स के कर्मी किस्त बकाया को लेकर टाल प्लाजा के समीप रोककर मालिक को बुलाने को कहने लगे. इस बीच गाड़ी पर रहे दोनों चोर गाड़ी से उतरकर फोन पर बात करने लगे.
इधर फाइनेंस करने वाली कंपनी के कर्मी इस बात से अनजान थे कि वाहन की चोरी कर ली गयी है. वे अपने पैसे लेने के लिए गाड़ी को रोके रखे और गाड़ी पकड़े जाने की सूचना अपने वरीय अधिकारी को दिया.
इधर पकड़े गए गाड़ी का नम्बंर सुनते ही फाइनांस कंपनी के मालिक ने कहा कि वाहन की चोरी कर ली गयी है. उसे रोक कर रखो. कर्मियों को यह सुनते ही होश उड़ गये. कर्मियों ने किसी प्रकार अनजान बनते हुए उसे रोके रखा. तब तक वाहन मालिक और पुलिस आ गयी. जिसने आते ही दोनों चोरों को पकड़ लिया.