11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र-पुत्री के साथ मां को भी मार डाला, प्राथमिकी दर्ज

दहेज के लिए ससुरालवालों ने दिया वारदात को अंजाम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस गोपालगंज : दहेज के लिए ससुरालवालों पर पुत्र-पुत्री के साथ मां की भी हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को गायब को कर दिया गया. कोर्ट के आदेश […]

दहेज के लिए ससुरालवालों ने दिया वारदात को अंजाम

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज : दहेज के लिए ससुरालवालों पर पुत्र-पुत्री के साथ मां की भी हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को गायब को कर दिया गया. कोर्ट के आदेश पर मीरगंज थाने में ससुरालवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की कालिंदी देवी थी.
उसकी शादी 11 मई, 2010 को सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़का मांझा गांव में हुई थी. शादी के बाद इनके एक पुत्री व पुत्र थे. मृतका की मां गायत्री देवी ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों द्वारा दहेज में बाइक समेत नकदी की मांग को लेकर शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता था. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर धमकी दी गयी थी.
इसकी सूचना मिलने पर परिजन ससुराल पहुंचे तो सभी फरार थे. विवाहिता कालिंदी देवी और उसके दोनों बच्चे गायब मिले. मृतका की मां गायत्री देवी ने हत्या कर शव गायब करने की शिकायत की. लेकिन, स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर किसी तरह की सुनवाई नहीं की.
परिजनों ने न्यायालय में न्याय के लिए गुहार लगायी. कोर्ट के आदेश पर मीरगंज पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर राम सेवक साह समेत ससुराल के छह लोगों के विरुद्ध महिला और उसके बच्चों की हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें