मैरवा(सीवान) : जीआरपी व आरपीएफ ने मैरवा स्टेशन पर ट्रेनों की सघन जांच की. मौर्य एक्सप्रेस, लिच्छवी व पैसेंजर ट्रेनों में जांच किया गया. इस अभियान में शामिल जीआरपी एवं आरपीएफ की एक बटालियन पुलिस का नेतृत्व समस्तीपुर जीआरपी डीएसपी स्मिता सुमन ने किया़
साथ में सोनपुर इंस्पेक्टर कमल किशोर सिंह, छपरा डीएसपी एस के द्विवेदी सोनपुर प्रभारी तपेस्वरी श्रीवास्तव, छपरा जीआरपी प्रभारी मेजर पंकज दास, सीवान आरपीएफ इंस्पेक्टर एम के श्रीवास्तव कर रहे थे़ छापेमारी में लिच्छवी डाउन से 50 बोतल देशी शराब और गोरखपुर छपरा पैसेंजर ट्रेन से 30 बोतल लावारिस हालत में जब्त किया गया.
जीआरपी व आरपीएफ ने मैरवा स्टेशन पर चलाया सघन अभियान