17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका वर्ग में जिले की टीम हारी, बालक में जीत

न्यू फजलगंज स्टेडियम में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ डीएम ने गुब्बारा उड़ा कर प्रतियोगिता का किया उद्घाटन पहले दिन बालिका वर्ग में पूर्णिया खगड़िया, भोजपुर व बक्सर जीते बालक वर्ग में पटना, रोहतास खगड़िया व मुजफ्फरपुर की टीम ने दर्ज की जीत सासाराम शहर : कला संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में […]

न्यू फजलगंज स्टेडियम में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
डीएम ने गुब्बारा उड़ा कर प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
पहले दिन बालिका वर्ग में पूर्णिया खगड़िया, भोजपुर व बक्सर जीते
बालक वर्ग में पटना, रोहतास खगड़िया व मुजफ्फरपुर की टीम ने दर्ज की जीत
सासाराम शहर : कला संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में राज्य स्तरीय दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अनिमेश कुमार पराषर, सदर एसडीएम अमरेंद्र कुमार, ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार, डीइओ अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व गुब्बारा उड़ा कर किया. उद्घाटन सत्र के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. मौके पर ईश्वरचंद विद्यासागर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जलसा डांस एकेडमी ने देशभक्ति गानों पर नृत्य पेश किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा अधिषासी नरेश कुमार चौहान व बॉस्केट बॉल के राष्ट्रीय कोच गोपाल सिंह राणा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया.
जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बक्सर, खगड़िया, कैमूर, पूर्णिया, भोजपुर व रोहतास की बालक व बालिका वर्ग की टीम भाग ले रही है.
पहले दिन बालिका वर्ग पूर्णिया ने कैमूर को 4-2 पराजित किया. दूसरे मैच में खगड़िया ने मुजफ्फरपुर को 4-0 से पराजित किया. तीसरे मैच में भोजपुर ने पटना 2-0 को पराजित किया. चौथे मैच में बक्सर ने रोहतास को 3-0 से पराजित किया. बालक वर्ग के मैच में पटना ने भोजपुर को 7-0 से हराया. दूसरे मैच में रोहतास की टीम को पूर्णिया के विरुद्ध वाक ओवर दिया गया. तीसरे मैच में खगड़िया ने बक्सर को 3-0 से हराया. चौथे मैच में मुजफ्फरपुर ने कैमूर को 4-0 से पराजित किया. पहले दिन के खेल को संपन्न करने में शारीरिक शिक्षक संजय कुमार, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, उमेश शर्मा, प्रियंका कुमारी, राजगृही राम, शक्ति पासवान, अनिल कुमार, विकास कुमार आदि का सहयोग रहा.
आज होंगे सेमीफाइनल व फाइनल मैच
राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच शनिवार को खेला जायेगा. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि शनिवार को बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में बक्सर व खगड़िया के बीच व दूसरा सेमीफाइनल मैच भोजपुर व पूर्णिया के बीच खेला जायेगी. वहीं, बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच पटना व रोहतास के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच खगड़िया व मुजफ्फरपुर के बीच होगा. शनिवार को ही सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच खेला जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें