15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 माह के बच्चे का डेढ़ लाख में किया सौदा

पारू: पहले मां और बेटे का अपहरण किया. फिर, अपहर्ताओं ने 13 माह के बच्चे का सौदा डेढ़ लाख रुपये में कर दिया. पुलिस ने इस मामले में नर्स समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अपहरण की घटना 19 सितंबर की […]

पारू: पहले मां और बेटे का अपहरण किया. फिर, अपहर्ताओं ने 13 माह के बच्चे का सौदा डेढ़ लाख रुपये में कर दिया. पुलिस ने इस मामले में नर्स समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अपहरण की घटना 19 सितंबर की है. रघुनाथपुर गांव के गरीबनाथ राय ने शुक्रवार को पत्नी रेखा देवी व 13 महीने के पुत्र शिवा कुमार के अपहरण और पुत्र को बेचने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इसमें सरैया थाना के बहिलवारा गंगोलिया निवासी राम बाबू दास व कथैया थाना के हरदी निवासी स्व. फूलदेव दास की पत्नी (नर्स) चंदा देवी को आरोपित किया गया है. पुलिस ने चंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
खेत से मां बेटे को मारुति से उठाया : प्राथमिकी में कहा गया है कि बताया कि 19 सितंबर को रेखा बच्चे को गोद में लेकर खेत देखने गयी थी. वहां जैतपुर ओपी के बसरा चौक स्थित अर्चना नर्सिंग होम की नर्स चंदा व राम बाबू दास मारुति कार से पहुंचे. राम बाबू दास को वह जानती थी. उनलोगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद नर्सिंग होम ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद चंदा आयी और बच्चा छीन कर चली गयी.
बच्चा मांगने पर दोनों ने की रेखा की पिटाई : बच्चा मांगने पर उनलोगों ने रेखा की पिटाई की. तीन दिन बीतने पर चंदा ने बताया कि तुम्हारा बच्चा मेरी बहन चूल्हिया देवी के पास है. इसके बाद बच्चा देने का बहाना कर गुरुवार को मुजफ्फरपुर ले गयी. मुजफ्फरपुर जंकशन पर आनंद विहार का टिकट कटा कोलकाता जाने वाली गाड़ी में बैठा दिया. कुछ दूर आगे जाने पर टीटी ने टिकट देख अगले स्टेशन पर उतार दिया. इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों थाने पहुंचे.
चंदा ने लिया एक लाख तो राम बाबू पचास हजार : प्रभारी थानाध्यक्ष भीम सिंह ने आरोपित नर्स चंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. नर्सिंग होम संचालक रामचंद्र ठाकुर व राम बाबू दास के भाई रंजीत दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चंदा देवी ने बताया कि राम बाबू के साथ मिलकर उसने डेढ़ लाख में बच्चे को बेच दिया है. इसमें उसे एक लाख और राम बाबू को पचास हजार रुपये मिले. लेकिन बच्चा किसे बेचा, यह राम बाबू जानता है.
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित गिरफ्तार है. नर्सिंग होम की भूमिका की भी जांच होगी. बच्चे की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें