मतदान में जिला परिषद अध्यक्ष व वाम-कांग्रेस के सदस्य वोट देने नहीं पहुंचे, जबकि तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में 43 वोट पड़े. इसके बाद ही मुर्शिदाबाद जिला अध्यक्ष को उनके पद से हटा दिया गया. मौके पर तृणमूल सांसद, परिवहन मंत्री व मुर्शिदाबाद के पार्टी प्रभारी शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित थे. 70 सदस्यीय मुर्शिदाबाद जिला परिषद में फिलहाल 69 सदस्य थे. इनमें तृणमूल के पास मात्र एक सदस्य था.
लेकिन बाद में कांग्रेस व वाममोरचा के लगभग 40 सदस्यों ने तृणमूल का झंडा थाम लिया. अगले सप्ताह तृणमूल द्वारा यहां की नगरपालिकाओं में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जायेगा. अब लक्ष्य कांदी व मुर्शिदाबाद नगरपालिका पर कब्जा करने का है. पिछले माह तृणमूल ने कांग्रेस के मजबूत गढ़ मालदा जिला परिषद पर कब्जा किया था़