Advertisement
पैसा लेकर नहीं बना रहे 711 शौचालय
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मानगो अक्षेस में शौचालय निर्माण में सुस्ती उजागर हुई है. यहां बड़ी संख्या में शौचालय निर्माण अधूरा पड़े रहने का एक मामला प्रकाश में आया है, जबकि मानगो अक्षेस ने लक्ष्य के मुताबिक 4,501 लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए छह हजार रुपये की पहली किश्त दी, लेकिन इसमें […]
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मानगो अक्षेस में शौचालय निर्माण में सुस्ती उजागर हुई है. यहां बड़ी संख्या में शौचालय निर्माण अधूरा पड़े रहने का एक मामला प्रकाश में आया है, जबकि मानगो अक्षेस ने लक्ष्य के मुताबिक 4,501 लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए छह हजार रुपये की पहली किश्त दी, लेकिन इसमें 3,400 ऐसे लाभुक थे, तो शौचालय निर्माण का आधा काम (गड्ढा खोदकर) कर दूसरी किश्त का इंतजार में काम बंद कर दिया.
इतना ही नहीं घर-घर जांच में मानगो अक्षेस प्रशासन को यह पता चला कि पहली किश्त की राशि कई लाभुक ने दूसरे कामों में खर्च कर दिया. बीमार होने के कारण, गांव चले जाने समेत अन्य का बहाना बनाकर अौर दूसरी राशि मिलने पर शौचालय का निर्माण पूरा करने की बात कही है.
इसे मानगो अक्षेस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है अौर 3,400 लाभुकों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में शौचालय का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है.
इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए तीन माह से पूर्व जिन्होंने राशि ले ली है और अब तक काम शुरू नहीं किया है, ऐसे 700 लाभुकों को नोटिस जारी किया गया है.
पहली किश्त की राशि लेकर अधूरा छोड़ने वाले अौर काम शुरू नहीं वाले लाभुकों को नोटिस दिया गया है. जल्द शौचालय का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उनसे राशि की वसूली की जायेगी.
एस रहमान, सिटी मैनेजर, मानगो अक्षेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement