Advertisement
जिले में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
बिहारशरीफ/सरमेरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं एवं चोरी की मोटरसाइकिल के खरीद फरोख्त को देखते हुए एसपी कुमार आशीष ने कई टीमों का गठन किया था. अस्थावां के अंचल निरीक्षक केएन मांझी के नेतृत्व में गठित टीम जिले के तीन स्थानों पर छापेमारी कर चोरी के चार बाइक के […]
बिहारशरीफ/सरमेरा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं एवं चोरी की मोटरसाइकिल के खरीद फरोख्त को देखते हुए एसपी कुमार आशीष ने कई टीमों का गठन किया था. अस्थावां के अंचल निरीक्षक केएन मांझी के नेतृत्व में गठित टीम जिले के तीन स्थानों पर छापेमारी कर चोरी के चार बाइक के साथ चार बाइक चोरों को धर दबोचा है.
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि टीम के सदस्यों ने सरमेरा थाना के नया गढ़ टोला, राजगीर के नयी पोखर एवं बिहारशरीफ के नालंदा कॉलोनी में छापेमारी कर इन बाइक चोरों को पकड़ा गया है. इस संबंध में सरमेरा थाना कांड संख्या 98/2016 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने इस धंधे में शामिल होने की जानकारी पुलिस को दी है.
गिरफ्तार लोगों में विजय सिंह के पुत्र सुमन कुमार, सदर सिंह के पुत्र पंकज कुमार, लखन चौहान के पुत्र विशुनदेव चौहान सभी नयागढ़ सरमेरा के, इनके अलावा राजगीर नयी पोखर के पप्पु सिंह के पुत्र जयशंकर उर्फ गोलू शामिल हैं. छापेमारी दल में पुनि केएन मांझी के अलावा सरमेरा के थानाध्यक्ष पुअनि उमेश कुमार, सारे के थानाध्यक्ष पुअनि राधेश्याम प्रसाद, अस्थावां के थानाध्यक्ष पुअनि राजीव रंजन राय, सअनि ललन प्रसाद सिंह, सअनि बंगाली सिंह व दिनेश सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement