23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक की परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा में चौकान्ने वाला मामला सामने आया है. परीक्षार्थी सऊदी अरब में है, फिर भी उसका एग्जाम चल रहा है. मुन्ना भाई उसकी जगह पर एग्जाम दे रहा है. कमला राय कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर एक – दो नहीं, बल्कि कई ऐसे परीक्षार्थी मिले हैं. […]

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा में चौकान्ने वाला मामला सामने आया है. परीक्षार्थी सऊदी अरब में है, फिर भी उसका एग्जाम चल रहा है. मुन्ना भाई उसकी जगह पर एग्जाम दे रहा है. कमला राय कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर एक – दो नहीं, बल्कि कई ऐसे परीक्षार्थी मिले हैं. केंद्राधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
उसके पास से तीन परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र भी मिला है. पकड़ा गया मुन्ना भाई कुचायकोट के श्रीकांत बाबू डिग्री कॉलेज के परीक्षार्थी मो इमाम हुसैन की जगह पर एग्जाम दे रहा था. पुलिस के मुताबिक एसकेबी के परीक्षार्थी साजिद अली, ब्रजेश कुमार साह तथा मो इमाम हुसैन स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा है. लेकिन, इनकी जगह पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव के श्रीराम कुमार राम एग्जाम दे रहा था. प्रवेशपत्र पर कॉलेज की मुहर और प्राचार्य का हस्ताक्षर भी मिला है. केंद्राधीक्षक ने कार्रवाई के बाद एसकेबी कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों की जांच शुरू कर दी है. उधर, पुलिस गिरफ्तार मुन्ना भाई से भी गहन पूछताछ करने में जुटी है. केंद्राधीक्षक डॉ मधु प्रभा सिंह का कहना है कि इस तरह के कितने परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा.
कमला राय परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया मुन्ना भाई ने पूछताछ के दौरान चौकान्नेवाला कई खुलासा किया है. गिरफ्तार श्रीराम कुमार राम ने पुलिस को बताया कि परीक्षा देने के एवज में प्रत्येक पेपर पांच सौ रुपये मिल रहे थे. एसकेबी कॉलेज के कर्मचारी पंकज सिंह से पैसों की डील हुई थी. यहां तीन परीक्षार्थियों का वह एग्जाम दे रहा था. पुलिस ने श्रीकांत बाबू डिग्री कॉलेज के कर्मी पंकज सिंह की तलाश शुरू कर दी है. मुन्ना भाई की गिरफ्तारी के बाद केंद्राधीक्षक ने उससे स्वीकृति बयान लिखित लिया है.
इन पर होगी कार्रवाई
साजिद अली-एसकेबी कॉलेज
ब्रजेश कुमार -एसकेबी कॉलेज
इमाम हुसैन – एसकेबी कॉलेज
हो रही कार्रवाई
मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा गया है. तीन परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र मिला है. परीक्षा से निष्कासित करते हुए प्राथमिकी करायी जा रही है.
डॉ मधु प्रभा सिंह, केंद्राधीक्षक, कमला राय कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें