Advertisement
आमरण अनशन पर बैठे संघ के पदाधिकारी
छपरा (सदर) : प्रारंभिक विद्यालयों के प्रोन्नति, पदस्थापना, एसीपी व बकाया भुगतान समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के छ: पदाधिकारी शुक्रवार को आमरन अनशन पर बैठ गये. शिक्षकों का कहना था कि डीइओ के नकारात्मक सोच के कारण उन्हें आमरन अनशन पर बैठना पड़ रहा है. मध्य विद्यालय के […]
छपरा (सदर) : प्रारंभिक विद्यालयों के प्रोन्नति, पदस्थापना, एसीपी व बकाया भुगतान समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के छ: पदाधिकारी शुक्रवार को आमरन अनशन पर बैठ गये.
शिक्षकों का कहना था कि डीइओ के नकारात्मक सोच के कारण उन्हें आमरन अनशन पर बैठना पड़ रहा है. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति एवं पदस्थापना, छूटे हुए शिक्षकों के स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति एवं पदस्थापना, प्रथम एवं द्वितीय एसीपी की स्वीकृति, नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं सेवा पुस्तिका का निर्धारण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व में 20 सितंबर को ज्ञापन दिया था.
परंतु, उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया.
ऐसी स्थिति में उनके समक्ष विभागीय संवेदनहीनता के खिलाफ आमरण अनशन के अलावा कोई चारा नहीं था. आमरण अनशन पर सारण के डीइओ के कार्यालय के समक्ष बैठने वाले शिक्षक नेताओं में संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार विजय, वरीय उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सच्चिदानंद सिन्हा शामिल है. आमरण पर बैठे शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन की प्रति प्रमंडलीय आयुक्त आरडीडीइ, डीइओ, एसपी, एसडीओ, अधीक्षक सदर अस्पताल व स्थानीय थाने को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement