22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से दो की मौत एक दर्जन लोग बीमार

चार को विशेष इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल जहानाबाद नगर : सदर प्रखंड के गोनवां गांव में डायरिया ने अपने पांव पसार दिये हैं. डायरिया के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक दर्जन लोग डायरिया से अाक्रांत हैं. अाक्रांत लोगों में चार को गंभीर अवस्था में विशेष […]

चार को विशेष इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
जहानाबाद नगर : सदर प्रखंड के गोनवां गांव में डायरिया ने अपने पांव पसार दिये हैं. डायरिया के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक दर्जन लोग डायरिया से अाक्रांत हैं. अाक्रांत लोगों में चार को गंभीर अवस्था में विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो तीन दिनों से डायरिया ने गांव को अपनी चपेट में ले लिया है.
इसके कारण लालबाबू मांझी तथा मिथलेश यादव की पुत्री की मौत हो गयी. गांव में डायरिया फैले होने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा सिविल सर्जन को दी गयी, जिसके बाद सिविल सर्जन द्वारा तीन मेडिकल टीमों को गोनवां भेजा गया. सदर अस्पताल की एक टीम के साथ शकुराबाद तथा सिकरिया से एक-एक टीम भेजी गयी. मेडिकल टीम ने गांव में जाकर डायरिया से अाक्रांत लोगों का इलाज आरंभ किया.
डायरिया पीड़ित लोगों में गोपाल पासवान, पुनीता देवी, राजमतिया देवी, गुलाबी देवी आदि को गंभीर स्थिति में विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं अन्य पीड़ित सरिता देवी, सपना कुमारी, निकी कुमारी आदि का इलाज गांव में ही मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में रतनी प्रतिनिधि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद से मेडिकल टीम गोनवां जाकर पीड़ितों का इलाज कर रही है. वहीं विभाग द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें