Advertisement
पटना के 24 काउंटरों पर होगा निबंधन, मिलेंगे परामर्श
पटना : चमकती टाइल्स, आधुनिक कुरसियां और कॉरपोरेट स्टाइल का सेटअप. जैसे ही आप यहां आयेंगे आपको ‘ मे आइ हेल्प यू ‘ काउंटर मिलेगा फिर टोकन, इसके बाद क्यू में खड़े रहने की जरूरत नहीं. पंखे के नीचे कुरसियां लगी हैं और सामने डिसप्ले पर आपका नंबर दिखाई देता रहता है. जैसे ही आपका […]
पटना : चमकती टाइल्स, आधुनिक कुरसियां और कॉरपोरेट स्टाइल का सेटअप. जैसे ही आप यहां आयेंगे आपको ‘ मे आइ हेल्प यू ‘ काउंटर मिलेगा फिर टोकन, इसके बाद क्यू में खड़े रहने की जरूरत नहीं. पंखे के नीचे कुरसियां लगी हैं और सामने डिसप्ले पर आपका नंबर दिखाई देता रहता है.
जैसे ही आपका नंबर आयेगा फिर केबिन में ऑपरेटर द्वारा आपको सरकार के तीन नये योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और जिस कार्यक्रम में आपकी दिलचस्पी होगी और अर्हता रखेंगे वहां पर आपको काउंसलर के पास भेज दिया जायेगा. दो अक्तूबर से आपको यह सुविधा मिलेगी जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में.
ट्रायल आज से : बिहार विकास मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में एक निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत तीन योजनाओं का संचालन होगा और इसके लिए एक केंद्र बनकर तैयार हो गया है. छज्जूबाग में म्यूजियम के पास जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आपका न केवल निबंधन होगा बल्कि परामर्श भी मिलेगा. पटना के केंद्र पर कुल 24 काउंटर बनाये गये हैं. जिसके द्वारा विद्यार्थियों को सहायता मिलेगी. सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे दी गयी है और आज से इसका ट्रायल भी शुरू हो जायेगा. दो अक्तूबर से आप केंद्र से लाभ ले सकते हैं.
परामर्श केंद्र तैयार
पटना जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दे दी गयी है, ट्रायल रन आज से शुरू जायेगा. इस केंद्र को अत्याधुनिक बनाया गया है ताकि युवाओं को यहां आकर निबंधन कराने और कॅरियर से संबंधित परामर्श लेने में कोई परेशानी नहीं हो. दो अक्तूबर से केंद्र काम करने लगेगा.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना
सात निश्चयों के तहत आर्थिक हल, युवाओं को बल को लागू करने की तैयारी, दो अक्तूबर से शुरुआत
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना : बिहार का स्थायी निवासी आवेदक 12 वीं पास हो और आयु 20 से 25 साल के बीच हो. वह अन्य भत्ता, छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहा हो. शिक्षा और स्वरोजगार भी नहीं कर रहा है तो 1000 रुपये महीना भत्ता दो साल तक मिलेगा. आवेदक को श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रशिक्षण लेना जरूरी होगा नहीं तो अंतिम पांच महीने का भत्ता नहीं मिलेगा.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना :बिहार के आवेदक को 12 वीं पास होना जरूरी है. उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान में नामांकित होना या नामांकन के लिए चयनित होना जरूरी होगा. आवेदक के साथ अभिभावक का आधार के साथ पैन कार्ड भी होना जरूरी है. इसके बाद ही चार लाख तक रुपये के शिक्षा ऋण का मार्ग प्रशस्त होगा.
कुशल युवा योजना : बिहार के वैसे आवेदक जो दसवीं पास हों ओर उनकी उम्र 15 से 20 साल हो इसके साथ ही वैसे छात्र जो 12 वीं पास हों और उनकी उम्र 20-25 साल हो और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी हो. वे सभी युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास आधार कार्ड के साथ निबंधन संख्या होना जरूरी है. इसके बाद कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
केंद्र तक पहुंचने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर बैंक खाता और इ-मेल रहना जरूरी है.
मे आइ हेल्प यू काउंटर पर आपको टोकन नंबर दिया जायेगा.
टोकन नंबर पर आपका सीरियल नंबर होगा.
नंबर डिस्पले पर आते ही आपको बुलाया जायेगा.
ऑपरेटर रजिस्ट्रेशन करेंगे और फिर आपको योजना के मुताबिक काउंसलर के पास भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement