जालंधर : पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पकडे गए एक पाक नागरिक को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स से संपर्क कर उसे उनके हवाले कर दिया. पकडा गया पाक नागरिक पानी पीने के लिए गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था जिसे जवानों ने रविवार को पकड लिया था.
Advertisement
पाक नागरिक को बीएसएफ ने किया पाक रेंजर्स के हवाले
जालंधर : पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पकडे गए एक पाक नागरिक को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स से संपर्क कर उसे उनके हवाले कर दिया. पकडा गया पाक नागरिक पानी पीने के लिए गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था जिसे जवानों ने रविवार को पकड लिया था. सीमा सुरक्षा बल […]
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज शाम यहां बताया कि फिरोजपुर सेक्टर के डीटीमल सीमा चौकी के आस पास जवानों एक पाक नागरिक को सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में अवैध प्रवेश करने पर पकड लिया था. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान पाकिस्तान के कसूर जिले के मोहम्मद तनवीर के रुप में की गयी है और वह 12 साल का है.
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ से यह जानकारी मिली है कि वह पाकिस्तानी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आस पास वाले क्षेत्र में रविवार को अपने पशुओं को चरा रहा था। इसी बीच उसे बहुत प्यास लगी और तनवीर पानी पीने के लिए गलती से भारतीय क्षेत्र में घुस आया। मौके पर चौकस जवानों ने उसे पकड लिया. कटारिया ने बताया कि आज सुबह पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क कर पूर्वाह्न 11 बजे के आस पास तनवीर को मानवता के आधार पर वापस उसके घर भेजने के लिए पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement