भभुआ (सदर) : शहर के आर्य समाज मंदिर में गुरुवार को सांईं फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी देवी गीत ‘अंबे जगदंबे’ की शूटिंग हुई. इस देवी गीत में स्थानीय भोजपुरी गायक अजय पांडेय अमृत ने अपनी अवाज दी है. आर्य समाज मंदिर में हो रही शूटिंग में जुटे स्थानीय सहित वाराणसी से आये फिल्म कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी.
भोजपुरी देवी गीत का निर्माण और निर्देशन कर रहे फिल्म प्रोड्यूसर राकेश तिवारी ने बताया कि यहां के अलावा मुंडेश्वरी और मदुरना स्थित चंडेश्वरी मंदिर में भी शूटिंग की गयी है. शुक्रवार को अंतिम शूटिंग होगी. 25 सितंबर को इस देवी गीत की सीडी बाजार में उतार दी जायेगी. देवी गीत की शूटिंग के दौरान स्थानीय कलाकार सत्य प्रकाश सिंह, शैलेश मिश्रा, वरुण मिश्रा, रविशंकर अग्रवाल, संजय आर्य सहित अन्य कलाकारों ने भी हिस्सा लिया.