नवादा सदर : जिले में चल रहे वाहनों में अब अपना निबंधन नंबर हाइ सिक्यूरिटी प्लेट पर लगाना जरूरी होगा. आये दिन हो रहे दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी को रोकने के लिए हाइ सिक्यूरिटी नंबर काफी सहायक हो रही है. परिवहन विभाग वाहन चालकों को ऐसे नंबर लगाने के लिए पहले चरण में जागरूक करेगा, फिर कुछ दिनों बाद इसे आवश्यक करने के लिए कार्रवाई भी करेगा. सरकार के निर्देश पर कुछ साल पहले शुरू हुए इस अभियान को अब तक पूरी सफलता नहीं मिल पायी है. परिवहन विभाग नये वाहनों का निबंधन करानेवाले वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी कर दिया जायेगा.
नंबर प्लेट पर होती कोडिंग : हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट चोरी गये वाहनों को ढूंढ़ पाने में सहायक होती है. नवादा में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले धर्मराज कुमार ने बताया कि यह नंबर प्लेट पूरे देश में एक तरह की होती है. इस नंबर प्लेट पर एक बार कोडिंग दिया होता है, जिसे स्कैन करने पर वाहन स्वामी का नाम व रजिस्ट्रेशन वाले स्थान अंकित होता है. इस नंबर प्लेट को आसानी से खोल नहीं जा सकता है. नंबर प्लेट की जांच के बाद चेकपोस्ट पर ऐसे चोरी के वाहन को बरामद किया जा सकता है.