Advertisement
एफिलिएटेड कॉलेजों की पहले जांच, फिर अनुदान
पटना. सभी एफिलिएटेड कॉलेजों की राज्य सरकार जांच करवायेगी. इसके बाद ही उन कॉलेजों को नया अनुदान का भुगतान किया जायेगा. गुरुवार को शिक्षा विभाग में आयोजित कुलसचिवों की बैठक में ये निर्देश दिये गये हैं. उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. खालिद मिर्जा ने अध्यक्षता की. उन्होंने वीसी को निर्देश दिया कि सभी विवि अपने अधीन […]
पटना. सभी एफिलिएटेड कॉलेजों की राज्य सरकार जांच करवायेगी. इसके बाद ही उन कॉलेजों को नया अनुदान का भुगतान किया जायेगा. गुरुवार को शिक्षा विभाग में आयोजित कुलसचिवों की बैठक में ये निर्देश दिये गये हैं. उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. खालिद मिर्जा ने अध्यक्षता की.
उन्होंने वीसी को निर्देश दिया कि सभी विवि अपने अधीन एफिलिएटेड कॉलेजों की मान्यता की जांच करें. उन कॉलेजों की आधारभूत संरचना, बिल्डिंग है या नहीं, कॉलेजों में स्वीकृत पदों के अनुसार शिक्षक और शिक्षक-छात्र का अनुपात क्या है? इसकी पूरी जांच कर रिपोर्ट जारी की जाये. इन बिंदुओं पर खरे उतरने वाले एफलिएटेड कॉलेजों को ही नये अनुदान की राशि दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि अगर कोई एफलिएटेड कॉलेज कागजों पर ही चल रहा है और वह अनुदान की राशि भी ले रहा है, तो उस पर विश्वविद्यालय सख्त कार्रवाई करे. अनुदान का उपयोगिता प्रमाणपत्र विभाग में जमा कराया जाये. साथ ही जो राशि बच जाती है उसे विभाग में वापस कर दिया जाये.
पटना. 56वीं से 59वीं मेंस की इतिहास द्वितीय पत्र की हुई परीक्षा को बिहार लोक सेवा आयोग ने स्थगित कर दिया है. अब इतिहास के दूसरे पत्र की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को ली जायेगी.
यह परीक्षा 15 जुलाई को पटना के 39 केंद्रों में हुई थी. आयोग के अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने इसका आदेश जारी कर दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि तकनीकी कारणों परीक्षा को स्थगित किया गया है. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि जो अभ्यर्थी 15 जुलाई को इतिहास द्वितीय पत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, वही 13 नवंबर को होने वाली पुनर्परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. आयोग ने यह भी कहा है कि इसमें जरूरत पड़ी तो परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement