सुरसंड : एनएच-104 पर कुम्मा स्थित कटही पुल के डाइवर्सन में 12 वर्षीय एक बालक विकास कुमार डूब गया. काफी समय तक खोजबीन के बावजूद उसका शव नहीं मिला है. एसडीआरएफ की टीम बालक की खोज में जुटी हुई है. विकास कुमार कुम्मा के मुकेश पासवान का पुत्र था. बताया गया है कि गुरुवार को जिउतिया पर्व पर मां गीता देवी व दादी जयकुमारी देवी उक्त डाईवर्सन की पानी में नहाने गयी थी. साथ में विकास भी गया था. उसे नदी के किनारे बैठा कर मां व दादी स्नान करने लगी.
इसी बीच, विकास पानी में लुढ़क गया. खोजबीन की गयी, पर उसका पता नहीं चला. दो भाई व एक बहन में विकास सबसे बड़ा था. नदी पर ही मां बेहोश हो गयी जो अब तक होश में नहीं आयी है. वहीं, दादी जयकुमारी देवी भी पोता विकास को याद कर बेहोश हो जा रही है. विकास के पिता मुकेश पासवान का रोते-रोते बुरा हाल था. पर्व के मौके पर हुई इस अनहोनी से पूरा समाज गमगीन हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख मधु देवी, सीओ सुधांशु शेखर, अवर निरीक्षक शकील अहमद, प्रो रासनारायण यादव व सांसद प्रतिनिधि पूरन साह मौके पर पहुंचे. प्रमुख मधु देवी ने परिजन को आपदा राहत कोष से नकद पांच हजार देने की घोषणा की.