11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डन व शिक्षिका को शो काॅज

जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी ने ठाकुरगंगटी कस्तूरबा विद्यालय का किया अनुश्रवण 24 घंटे में संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई तत्काल दोनों का मानदेय रोका गोड्डा : डीएसइ अशोक कुमार झा के निर्देश पर जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी सोनी कुमारी ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का अनुश्रवण किया. इस दौरान विद्यालय […]

जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी ने ठाकुरगंगटी कस्तूरबा विद्यालय का किया अनुश्रवण

24 घंटे में संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
तत्काल दोनों का मानदेय रोका
गोड्डा : डीएसइ अशोक कुमार झा के निर्देश पर जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी सोनी कुमारी ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का अनुश्रवण किया.
इस दौरान विद्यालय में वार्डन सह शिक्षिका विनीता मुर्मू, गणित शिक्षिका संयुक्ता टुडू, शारीरिक शिक्षिका पिंकी गुप्ता, लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर पुरुषोत्तम कुमार ठाकुर व गार्ड लीला मिर्धा, राजनंदनी कुमारी थे. उन्होंने विद्यालय में छात्राओं के बीच आपसी मारपीट मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने को लिए सभी छात्राओं ने बाल सांसद की बैठक कर प्रति छात्रा 40 रुपये चंदा एकत्रित किया था. इसी राशि के हिसाब को लेकर छात्राओं में मारपीट हुई. इसमें छात्रा ज्योति कुमारी व सुलोचना कुमारी घायल हुई थी. एेसी घटना दोबारा नहीं हो इसको लेकर जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं के साथ बैठक की. छात्राओं को सूझा बुझाकर ऐसी गलती नहीं करने व शिक्षिकाओं से माफी मांग कर विवाद का खत्म करने की बात कही.
छात्राओं के आपसी मारपीट मामले की जांच
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही दिखी
जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि छात्राओं की मारपीट की घटना में विदद्यालय प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट इिखता है. इसको लेकर विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका विनीता मुर्मू व सहायक शिक्षिका संयुक्ता टुडू से स्पष्टीकरण पूछा गया है. 24 घंटा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को कर्तव्यहीनता के आरोप में कार्यमुक्त कर दिया जायेगा. साथ ही दोनों का मानदेय तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.
ठाकुरगंगटी कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की मारपीट मामले की जांच का प्रतिवेदन कार्यालय को दिया गया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सभी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन को निर्देश दिया गया है कि छात्राएं किसी भी आयोजन को लेकर चंदा वसूली नहीं करेगी. वहीं छात्राओं की ओर से आवेदन दिया गया है कि आगे से ऐसी कोई गलती नहीं होगी.
– सोनी कुमारी, जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी, एसएसए गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें