10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी छात्राओं ने एसएलसी नहीं मिलने की शिकायत की

भागलपुर : एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में खेल प्रशिक्षण व पड़ोस के निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही आदिवासी छात्राएं एसएलसी नहीं मिलने की शिकायत लेकर गुरुवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंची. छात्राओं का कहना है कि उनका प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया है, मगर उनकी पढ़ाई पीरपैंती के एक निजी स्कूल […]

भागलपुर : एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में खेल प्रशिक्षण व पड़ोस के निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही आदिवासी छात्राएं एसएलसी नहीं मिलने की शिकायत लेकर गुरुवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंची. छात्राओं का कहना है कि उनका प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया है, मगर उनकी पढ़ाई पीरपैंती के एक निजी स्कूल में चल रहा है. इन खिलाड़ियों की मांग है कि वह भागलपुर में शिफ्ट केंद्र के स्कूल में ही पढ़ाई कर खेल क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार कहने पर भी पीरपैंती स्थित निजी स्कूल उन्हें एसएलसी (विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र) नहीं दे रहा है. मामले को लेकर डीएम आदेश तितरमारे ने डीइओ के पास छात्राओं को समस्या समाधान के लिए भेजा था. वहां डीइओ ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. छात्राएं कमिश्नर अजय कुमार चौधरी से मिली तो वहां पर बैठक कर रहे डीएम ने उन्हें समस्या के समाधान नहीं होने की स्थिति में दोबारा मिलने को कहा. अब तक समाधान का इंतजार है. यह है मामला : पीरपैंती में एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में अनियमितता होने पर डीएम ने उसे राजकीय कन्या इंटर विद्यालय, भागलपुर में स्थानांतरित कर दिया. स्थानांतरण होने से छात्राएं उक्त स्कूल में ही दाखिला चाहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें