19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा के पोखर में फंसा है बाढ़ का दूषित पानी

जलनिकासी के लिए बनी पुलिया दबंगाें ने कर दिया है बंद गांव के चापाकल, कुआं का पानी हो गया है दूषित सड़ांध भरी बदबू से बीमार पड़ रहे लोग 50 साल से नही हुई है नवादा पोखर की सफाई सुलतानगंज : नवादा में एनएच 80 के बगल में स्थित पोखर में दूषित पानी जमा है. […]

जलनिकासी के लिए बनी पुलिया दबंगाें ने कर दिया है बंद

गांव के चापाकल, कुआं का पानी हो गया है दूषित
सड़ांध भरी बदबू से बीमार पड़ रहे लोग
50 साल से नही हुई है नवादा पोखर की सफाई
सुलतानगंज : नवादा में एनएच 80 के बगल में स्थित पोखर में दूषित पानी जमा है. इसके दुर्गंध से ग्रागीणों का जीना मुश्किल हो गया है. अब तो पोखर के पानी का स्रोत गांव के चापाकलों के स्रोत से मिल गया है. इस कारण चापाकल, बोरिंग, कुआं का पानी भी दूषित हो गया है. लोग यही पानी पीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत ही पुराना पोखर है. इससे पानी की निकासी के लिए पुलिया बनायी गयी थी, जिसे यहां के कुछ दबंगों ने बंद कर दिया है. बाढ़ का पानी पोखर से लेकर घर के चापाकलों तक मिल गया है. पानी अब दूषित होकर दुर्गंध करने लगा है. चापाकल से भी दूषित व गंदा पानी निकलने लगा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं.
पिछले साल पोखर में भरा पानी निकालने के लिए प्रशासन ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर पुलिया खुलवाया था, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया. इधर लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस पोखर से दूषित पानी नहीं निकाला गया, तो यहां के लोगों को जीना मुश्किल हो जायेगा. नवादा गांव की आबादी लगभग दो हजार है. लोगों ने मुखिया को मनरेगा से पोखर की सफाई कराने के लिए कई बार आवेदन भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें