10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 सितंबर तक आवेदन करने वाले किसान ही योजना में होंगे शामिल

बक्सर : जिले में रबी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. किसानों के सामने गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता विकराल समस्या धारण कर लेती है. ऐसे में कृषि विभाग द्वारा आकर्षक अनुदान पर आधार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि किसानों को विभाग द्वारा […]

बक्सर : जिले में रबी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. किसानों के सामने गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता विकराल समस्या धारण कर लेती है. ऐसे में कृषि विभाग द्वारा आकर्षक अनुदान पर आधार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि किसानों को विभाग द्वारा 25 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन करने का समय दिया गयाहै. आवेदन घर बैठे या कृषि विभाग के प्रखंड कार्यालय में कार्यपालक सहायक के माध्यम से भी भर सकते हैं.

इस योजना में शामिल होने हेतु कृषकों के पास रंगीन फोटो, माल गुजारी रसीद, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड सहित साथ रहना अनिवार्य होगा.इस योजना के तहत गेहूं, मसूर, मटर, चना, राई/सरसों तथा तीसी पर क्रमश: दस, पचास, पचास, पचास, तैतीस तथा तैतीस रुपये अनुदान देय होगा. यह अनुदान केवल ऑनलाइन आवेदन करने पर ही कृषकों के खाते में भेजी जायेगी. इस योजना में एक किसान अधिकतम दस एकड़ तक के बीज उत्पादन का लाभ ले सकेंगे. इस बाबत सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को जानकारी दे दी गयी है.

बताया जाता है कि गेहूं अधार बीज कृभको(आरा), रत्नागिरी सीड्स एण्ड फार्म(बक्सर), बिहार राज्य बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र एवं सरकारी कृषि विश्वविद्यालय में उपलब्ध होगा. वहीं चना,मसूर, सरसों/राई, मटर तथा तीसी का आधार बीज सभी केवीके तथा बीज निगम में उपलब्ध होगा. कृषक उपरोक्त संस्थाओं से बीज प्राप्त कर बीज उत्पादन निबंधन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें