नयी दिल्ली: पाकिस्तान हमेशा से अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ाने के लिए करता रहा है. पाक की हर हरकत पर भारत अपनी नजर रख रहा है. उक्त बातें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पाकिस्तान के यूएन में संबोधन के जवाब में कही. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर कश्मीर राग अलापा.
भारत ने उठाये गये मुद्दों की चर्चा करते हुए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करारा जवाब दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा पाकिस्तान अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के बढ़ाने के लिए ना करे. पाकिस्तान का चेहरा किसी से छिपा नहीं है हमें उम्मीद है पूरी दुनिया पाक पर दबाव बनायेगी. आतंकवाद पाकिस्तान सरकार की नीतियों में शामिल रहा है.
विकास स्वरूप ने कहा पाकिस्तान की हर हरकत पर भारत की नजर है. उरी में हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ है यह साफ है. हमने पाक उच्चायुक्त को बुलाकर उन्हें सारी जानकारी दी है और कहा कि पाक आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करे. उरी हमले की निंदा कई देशों ने की है. जिसमें ब्रिटेन, रूस अमेरिका सहित कई देश शामिल है. हम दुनिया को यह बता रहे हैं कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. हमें उम्मीद है कि हमें अंतरराष्ट्रीय सहयोग मिलेगा. नवाज शरीफ ने जो कश्मीर राग अलापा है उसका कोई असर नहीं हुआ.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार कश्मीर की चर्चा करते हुए कहा कि पाक जम्मू कश्मीर के लोगों की आजादी की लड़ाई का समर्थन करता है. पाक ने कश्मीर मामले पर एक डोजियर भी यूएन में सौंपा है और मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इस पूरे मामले की जांच करे. पाक की इन मांगों पर भारत ने करारा जवाब दिया है.