9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुराड़ी मर्डर: प्यार में धोखा खाकर युवक ने किया 27 बार कैंची से वार

नयी दिल्ली : बुराड़ी में युवती की सनसनीखेज हत्या के आरोपी युवक से हुई पूछताछ में नई बात सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि उसने एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम नहीं दिया बल्कि प्यार में धोखा मिलने पर वह अपने आप पर काबू नहीं रख सका. […]

नयी दिल्ली : बुराड़ी में युवती की सनसनीखेज हत्या के आरोपी युवक से हुई पूछताछ में नई बात सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि उसने एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम नहीं दिया बल्कि प्यार में धोखा मिलने पर वह अपने आप पर काबू नहीं रख सका. घटना से एक घंटे पहले वह युवती से जिसका नाम करुणा है जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर मिला था, जहां युवक की उससे बहस हुई थी.

मुलाकात के बाद स्कूल जा रही करुणा को रास्ते में रोककर आरोपी ने पहले उसके बैग पर कैंची से हमला किया और उसे डराने की कोशिश की जिसपर युवती ने गुस्से में कहा कि उससे यह भी नहीं होगा. करुणा की इस बात से युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने उस पर कैंची के टुकड़े से 27 बार हमला कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुरेंद्र सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि वर्ष 2012 से 2015 तक युवती के साथ उसके संबंध रहे थे. वह उससे प्यार करती थी, लेकिन इसके बाद उसने युवक से संबंध लगभग खत्म कर लिए थे. वह कभी-कभी करुणा मुलाकात करता रहता था.

सुरेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों ने उसे जानकारी दी कि करुणा के किसी अन्य युवक से प्यार करने लगी है और वह उससे अकसर मिलती रहती है. इसी बात से वह नाराज था. पुलिस ने जानकारी दी कि सुरेंद्र एक सप्ताह पहले करुणा से मिला और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. ऐसा करने के बाद सुरेंद्र ने मोबाइल से सिम निकाल लिया.

सोमवार को सुरेंद्र ने युवती के फोन का सिम अपने मोबाइल में लगाया और उसका वाट्सएप डाउनलोड किया. वाट्सएप की डीपी पर उसने करुणा की तस्वीर एक युवक के साथ देखी. सुरेंद्र को करुणा के फेसबुक का पासवर्ड पता था जिसे उसने ओपन किया और उसका फेसबुक मैसेंजर चेक किया. करुणा के मैसेंजर की हिस्ट्री में उसे मोहित नामक युवक का मैसेज मिला. दोनों के बीच हुई बातचीत को पढ़कर सुरेंद्र आगबबूला हो गया था और प्यार में धोखा उसे बर्दाश्त नहीं हुआ.

मंगलवार को वह घटना से एक घंटे पहले करुणा से सुबह आठ बजे जीटीबी मेट्रो स्टेशन पर मिला और दोनों के बीच इसी बात को लेकर बक-झक हुई. बातचीत के बीच करुणा के नंबर पर उसके पिता का फोन आया और वह अपने घर चली गई. सुरेंद्र को पता था कि करुणा रोज नौ बजे स्कूल जाती है. वह संतनगर पहुंचा और उसने जब करुणा को लेबर चौक पर आते देखा तो उसके पास गया. सुरेंद्र हमेशा अपने पास कैंची का टुकड़ा रखता था जिससे उसने करुणा को डराने के लिए उसके बैग पर वार किया. इस पर करुणा ने सुरेंद्र पर तंज कसा कि वह यह भी नहीं कर सकता… करुणा के शब्द सुरेंद्र को चुभ गए और वह आगबबूला हो गया और उसने घटना को अंजाम दे दिया.

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने ही कैंची से वार करने के बाद पुलिस को 100 नंबर पर फोन करके घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें